Emotional News: हैदराबाद के अपोलो अस्पताल के एक न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुधीर कुमार ने सोशल मीडिया पर ट्वीट्स के जरिए एक बच्चे की कहानी शेयर की है. जिसे जानने के बाद यूजर्स की आंखों में आंसू आ गए हैं. दरअसल, उन्होंने बताया कि मनु नाम के छह वर्षीय बच्चे ने उनसे अनुरोध किया था कि वह उनके माता-पिता को उसके कैंसर से पीड़ित होने की बात न बताएं.


ट्वीट की शुरूआत करते हुए उन्होंने बताया है कि एक बार जब ओपीडी में मरीजों के देखने के दौरान एक कपल उनके पास आया और बताया कि उनके बच्चे को कैंसर है, और उन्होंने अपने बच्चे को इस बात की जानकारी नहीं होने दी है. ऐसे में माता-पिता ने उनसे अनुरोध किया कि इस बात की जानकारी उनके बच्चे को नहीं होने दें.






फिर जब डॉक्टर ने बच्चे की रिपोर्ट देखी और माता-पिता के सामने उसे दवाई दी, तो 6 साल के बच्चे ने डॉक्टर से अकेले में कुछ बात करने के लिए समय मांगा. इस पर माता-पिता के डॉक्टर के केबिन से बाहर जाने पर बच्चे ने कहा कि वह जानता है कि उसे कैंसर है, जिसके बारे में उसने आईपैड पर जानकारी प्राप्त कर ली है, फिलहाल वह चाहता है कि डॉक्टर उसके माता-पिता को इस बात के बारे नहीं बताएं.






यह देख डॉक्टर हैरान हो जाते हैं. उनके अनुसार मनु को मस्तिष्क के बाईं ओर ग्लियोब्लास्टोमा मल्टीफ़ॉर्म ग्रेड 4 था. जिसके लिए उसकी कीमोथेरेपी चल रही थी. फिलहाल मनु ब्रेन कैंसर से पीड़ित था. इसके बाद डॉक्टर ने मनु के माता-पिता के साथ बातचीत की और इस बात की जानकारी उन्हें दे दी की उनके बच्चे को उसके कैंसर पीड़ित होने की जानकारी है.






फिलहाल इसके बाद माता-पिता ने बच्चे के साथ काफी समय बिताया और खुश रखने की पूरी कोशिश की. डॉक्टर के अनुसार नौ महीने बीत जाने के बाद मनु के माता-पिता उनसे मिलने आए. इस पर उन्होंने उन्हें पहचान लिया और मनु के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. माता-पिता ने जवाब में बताया कि एक महीने पहले ही मनु इस दुनिया को अलविदा कर चुका है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि माता-पिता ने अपने बच्चे के साथ सर्वश्रेष्ठ 8 महीने बिताने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है. 


























यह भी पढ़ेंः Viral Video: मेट्रो स्टेशन पर छोटी बच्ची ने छुए जवान के पैर