Watch: सात भाषाओं में बोल सकती है ये छोटी सी बच्ची, टैलेंट देखकर हर कोई हैरान, देखें वीडियो
Trending Video: वायरल वीडियो में छोटी बच्ची बताती है कि उसे 7 भाषाओं की समझ है. बच्ची बताती है कि उसे रशियन, अंग्रेजी, अरबी, इटैलियन, स्पैनिश, जर्मन और चाइनीज भाषा आती है.
Viral Video: दुनिया में कई भाषाएं लिखी और बोली जाती हैं. आमतौर पर लोग दो से तीन भाषाएं अच्छे से जान पाते हैं. कई बार अधिक भाषाओं को जानने में सालों लग जाते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक छोटी बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह बच्ची 5-6 साल की है, लेकिन ये बच्ची दुनियाभर में बोली जाने वाली 7 भाषाएं जानती हैं. यह वीडियो देखकर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं. इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. वहीं, कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
वायरल वीडियो में छोटी बच्ची बताती है कि उसे 7 भाषाओं की समझ है. बच्ची बताती है कि उसे रशियन, अंग्रेजी, अरबी, इटैलियन, स्पैनिश, जर्मन और चाइनीज भाषा आती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची कैसे एक-एक कर सभी भाषाएं बोलती है. शुरुआत वह जर्मन भाषा से करती है और उसके बाद वह अरबी, स्पैनिश और चाइनीज समेत सारी भाषाएं बोलकर सबको मंत्रमुग्ध कर देती है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो लिटिल बिग शॉट्स (Little Big Shots) नाम के टीवी शो का है, जिसमें दुनियाभर के टैलेंटेड बच्चों को बुलाया जाता है और दर्शकों के सामने उनकी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया जाता है. वीडियो को अब तक लगभग 1 मिलियन लोग देख चुके हैं. वहीं, कई लोगों ने इसे शेयर भी किया है.
Amazing kid! pic.twitter.com/lXQ9CaFP8a
— The Best (@ThebestFigen) December 22, 2023
वायरल वीडियो पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यकीन करना मुश्किल है.' एक और यूजर ने लिखा, 'मैंने आजतक ऐसी टैलेंटेड बच्ची नहीं देखी.' वहीं, एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा, 'इस बच्ची में खास बात है.'
ये भी पढ़ें-
Video: मुंबई एयरपोर्ट पर Dosa की कीमत जानकर उड़े लोगों के होश, बोले- 'यार किडनी बेचनी पड़ जाएगी...'