ऐसा कहा जाता है कि शादी की जोड़ियां उपर वाला बनाकर भेजता है. लेकिन कभी-कभी ऐसी जोड़ी बनती दिखती है जिसे देखकर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे ही दूल्हा-दुल्हन वायरल हो रहे हैं जिनकी जोड़ी को देखकर लोग दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो रहे हैं. देखने में साफ मालूम चलता है कि दोनों की उम्र के बीच काफी काफी फर्क दिख रहा है.


दरअसर वीडियो में दूल्हा बना जो शख्स दिख रहा है उससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसकी उम्र करीब 60 साल के पार होगी. जबकि दुल्हन की उम्र करीब 25 वर्ष की मालूम पड़ती है. दोनों की उम्र में करीब 35 वर्ष का फासला मालूम होता है. वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि विवाह संपन्न हो चुका है और दुल्हन अपने ससुराल में बैठी है और दूल्हा भी उसके पास ही बैठा है. 






दोनों की उम्र में इतना फासला देखकर लोग काफी हैरान हैं. वीडियो में दूल्हा बना जो व्यक्ति दिख रहा है उसकी ढांढी तक सफेद हो चुकी है. जबकि दुल्हन की उम्र करीब 25 वर्ष की लगती है. इस लिए दोनों की उम्र में काफी अंतर दिख रहा है. इस बीच एक मजेदार वाक्या उस वक्त होता है जब कैमरामैन वीडियो बनाने के लिए फ्रेम दुल्हन की तरफ करता है तब वो शरमाते हुए अपना मुंह छिपा लेती है. वीडियो काफी देखने में फनी लग रहा है.


इस वीडियो को वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है जिस पर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं और मजे ले रहे हैं. वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है.


यह भी पढ़ें:
Watch: भयानक सांप पर हमला करना पक्षी को पड़ा भारी, मुश्किल से बची जान
Watch: बेसमेंट में नजर आए लाखों की तादाद में बिच्छू, देखकर दहल जाएगा दिल