Trending Aunty Ka Dance Video: सोशल मीडिया पर टैलेंट की कमी नहीं हैं, यहां हर उम्र के इंसान को डांस करते देखा गया है. कई वीडियो में दिखने वाले बुजुर्ग लोगों ने ये साबित किया है कि उम्र तो बस एक संख्या मात्र होती है. ऐसा ही एक दिलचस्प वीडियो एक 64 साल की आंटी का वायरल हो रहा है जो अपने डांस स्टेप्स से लोगों का दिल जीत रही हैं.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस डांस वीडियो (Dance Video) में एक देसी आंटी रवि बाला शर्मा "लगन लागी रे" पर डांस करती नजर आ रही हैं. वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में उन्हें श्रेया घोषाल और कविता सेठ द्वारा गाए गए गाने पर थिरकते हुए देखा जा सकता है. उनके एक्सप्रेशन और स्टेप्स एकदम परफेक्ट हैं जो किसी को भी अपना दीवाना बना देंगे. डांस करते हुए ये देसी आंटी कभी भी एक म्यूजिक की बीट मिस नहीं करती हैं.


वीडियो देखिए:







वायरल हुआ डांस वीडियो


64 साल की आंटी एक वीडियो कंटेंट क्रिएटर हैं और अक्सर अपने फॉलोअर्स के साथ अपने शानदार डांस के  वीडियो शेयर करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस डांस वीडियो में देसी आंटी रवि बाला शर्मा सुपरहिट गाने पर डांस करती दिख रही हैं. उनके इस वीडियो को 56,000 से अधिक बार देखा जा चुका है जिससे ये तेज़ी से वायरल हो रहा है.


लोगों को वीडियो आया पसंद


यूजर्स को ये डांस वीडियो बहुत पसंद आ रहा है.  यूजर ने लिखा पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि, 'इतने खूबसूरत हावभाव और भाव. के अन्य यूजर ने लिखा कि, "चाची आप बहुत ग्रेसफुल हैं, मैं हर बार चकित हो जाता हूं. प्यार और ढेर सारा प्यार." इस डांस वीडियो (Dance Video) ने लोगों को बहुत प्रभावित किया है.


ये भी पढ़ें: