मौत की मशीन? सीटी स्कैन कराते वक्त उखड़ीं महिला की सांसें, निकल गया दम
महिला पेट में तेज दर्द और इसके फूलने के बाद नॉर्थम्पटन के एक अस्पताल में भर्ती होने आई थी. डॉक्टर्स ने सीटी स्कैन के लिए बोला और उन्हें डाई का इंजेक्शन लगा दिया गया.

Trending News: सोचिए कि आप बीमार हैं और आपकी तबीयत चेक करने के लिए सीटी स्कैन की बेहद जरूरत है. जैसे ही आपको सीटी स्कैन मशीन में डाला जाए और आपकी मौत हो जाए तो क्या कीजिएगा. जाहिर सी बात है मौत आने के बाद कोई क्या ही कर सकता है. लेकिन ये पढ़कर आपके पसीने जरूर आ गए होंगे. सीटी स्कैन मशीन शरीर के अंदर की जटिल बीमारियों को खोजने का एक मैकेनिकल तरीका है. लेकिन हाल ही में एक महिला की किस्मत तब फूटी जब उसे जांच के लिए सीटी स्कैन मशीन में डाला गया और उसकी मौत हो गई. क्या है पूरा मामला आइए आपको बताते हैं.
सीटी स्कैन मशीन में महिला ने तोड़ा दम
नॉर्थम्पटन की एक महिला को बड़ी खतरनाक और दुर्लभ बीमारी थी. लेकिन उसे डाई से भी एलर्जी थी. इसी वजह से जब महिला के शरीर में सीटी स्कैन करने के लिए डाई इंजेक्ट की गई, तो शरीर ने डाई के खिलाफ रिएक्शन किया और उनकी मशीन में ही मौत हो गई. महिला की बेटी ने कहा कि अगर जांच रूम में एपीपेन मौजूद होता तो शायद उसकी मां की जान बच जाती. दरअसल, 65 साल की इवोन ग्राहम अपने पेट में तेज दर्द और इसके फूलने के बाद नॉर्थम्पटन के एक अस्पताल में भर्ती होने आई थी. डॉक्टर्स ने सीटी स्कैन के लिए बोला और उन्हें डाई का इंजेक्शन लगा दिया गया. जिसके बाद मशीन में ही महिला को कार्डियक अरेस्ट हुआ और उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Deepseek AI के बाद चीन में दिखे ये खतरनाक रोबोट, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ मौत की वजह का खुलासा!
मृतक महिला की 36 वर्षीय बेटी योलांडा का दावा है कि उसकी मां पहले से ही स्टेज 3 किडनी डिजीज से जूझ रही थी. ऐसे में उन्हें डाई देकर लापरवाही बरती गई, जिससे उनकी जान चली गई. महिला की मौत के 10 महीने बाद आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह पता लगा कि इवोन ग्राहम की मौत एनाफिलेक्टिक रिएक्शन की वजह से हुई. यह किसी भी शख्स को एलर्जी वाली चीज देने से हो सकता है. रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन आशंका जताई गई कि सीटी स्कैन के दौरान डाई के रिएक्शन से महिला की मौत हो गई.
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
सोशल मीडिया पर जैसे ही मामला वायरल हुआ लोगों ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी. लाखों लोगों ने इस बारे में बात की और अपना डर जाहिर किया तो कई लोगों ने इसे लेकर अस्पताल प्रशासन पर सवाल खड़े किए. एक यूजर ने लिखा...क्या डॉक्टर्स को महिला की बेटी ने बताया नहीं था या फिर डॉक्टर्स ने जानबूझकर लापरवाही की. एक और यूजर ने लिखा...अगर महिला को बीमारी थी तो यह बात डॉक्टर्स को कैसे मालूम नहीं थी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा... इसमें गलती महिला की बेटी की भी है.
यह भी पढ़ें: हाथ पैरों में है चमत्कारिक शक्तियां, लोगों को छूकर ठीक कर रहे कुंभ के डॉक्टर बाबा, वायरल हो रहा वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

