Watch: 7 साल के बच्चे ने बनाई कमाल की जलेबी, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
Trending Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों 7 साल के एक बच्चे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में यह बच्चा अपने किचन में खेल-खेल में खिलौने वाले बर्तनों में जलेबी बनाकर दिखा रहा है.
![Watch: 7 साल के बच्चे ने बनाई कमाल की जलेबी, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल 7 year old kid makes Amazing jalebi Video Goes Viral Watch: 7 साल के बच्चे ने बनाई कमाल की जलेबी, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/4c1f44e92615473e0f8e54d59aa9e6271674842540117398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: सोशल मीडिया सभी के मनोरंजन का साधन बन गया है. यहां तरह-तरह के अनोखे वीडियो और पोस्ट आते रहते हैं. इनमें से कुछ खूब वायरल हो जाते हैं. खासकर वीडियो अगर बच्चों का हो तो. ऐसा ही एक कमाल का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें 7 साल का एक बच्चा पेशेवर कुक की तरह खाना बनाता हुआ नजर आ रहा है. वह किचन में जलेबी बनाता हुआ दिख रहा है.
बच्चा जिस अंदाज में जलेबी बनाने के तरीके को समझाता हुआ आगे बढ़ता है वह देखने लायक है. वह जलेबी बनाने को काफी एंजॉय करता दिख रहा है. उसकी कोचिंग देखकर आपका भी मन जलेबी बनाने का करेगा. तो चलिए देखते हैं क्या है खास इस वीडियो में.
छोटे से किचन की स्वादिष्ट जलेबी
जलेबी बनाते बच्चे का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह अपने मिनी किचन में बिल्कुल पेशेवर की तरह जलेबी बना रहा है. इस बच्चे का नाम सभ्य है. वीडियो की शुरुआत में वह कहता है, "आज हम छोटू-छोटू जलेबी बनाएंगे." इसके बाद वह विस्तार से जलेबी बनाने के सभी जरूरी सामानों के बारे में बताते हुए छोटे-छोटे बर्तनों में जलेबी बनाते दिखता है.
बेबी शेफ सभ्य हैंडल पर है वीडियो
सभ्य का जलेबी बनाते हुए ये वीडियो इंस्टाग्राम पर बेबी शेफ सभ्य और मॉमी नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस हैंडल पर कई तरह के खाने के वीडियो अपलोड किए गए हैं, इन वीडियो में ये बच्चा कभी राजस्थानी पापड़ तो कभी चॉकलेट केक बनाते हुए दिखता है. सभ्य के वीडियो को बड़ी संख्या में लोग पसंद कर रहे हैं. बात अगर इस वीडियो की करें तो इसे हजारों लोग देख चुके हैं और कई कमेंट भी कर रहे हैं.
View this post on Instagram
74 हजार से ज्यादा बार देखा गया
सभ्य के वीडियो को इंटरनेट पर साझा करने बाद 74 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर 3 हजार से अधिक लाइक्स मिले हैं और लाइक्स की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है.
'कहां से लाते हो प्यारे बर्तन'
लोग छोटे बच्चे की मेहनत की तारीफ कर रहे हैं. सायशा सिंह नाम की एक यूजर ने लिखा, "सर्दीयों में गरमा-गरम जलेबी मुझे बहुत पसंद है." एक यूजर कृतिका सांगर ने कमेंट किया, "यह बहुत प्यारा है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "इतने प्यारे बर्तन कहां से लाते हो".
ये भी पढ़ें
Aunty Dance: आंटी ने लोट-लोटकर किया ऐसा हाहाकारी डांस, आप भी कहेंगे- आग लगा दी...आग लगा दी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)