त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब फिर एक बार अजीबोगरीब बयान देकर चर्चा में आ गए हैं. अगरतला में भाजपा महिला मोर्चा की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यदि राज्य के 80 प्रतिशत घरों के दरवाजों पर स्वामी विवेकानंद की तस्वीर उनके संदेशों के साथ लगाई जाए तो आगमी 30 या उससे अधिक सालों तक भाजपा की सरकार सत्ता में रहेगी.
उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा की महिला विंग, महिला मोर्चा के सदस्यों से कहा कि वे स्वामी विवेकानंद के चित्रों को राज्य के हर घर में बांटे और यह सुनिश्चित करें कि लोग उन्हें दरवाजे पर लगाएं.
सीएम ने कही ये बात
सीएम ने लोगों से पूछा 'क्या हमने पिछले ढाई साल में अपने घरों में स्वामी विवेकानंद की तस्वीरें टांग दीं? हमारी पार्टी हमारी विचारधाराओं और संस्कारों को बनाए रखेगी. यदि त्रिपुरा के 80 प्रतिशत घरों में स्वामी विवेकानंद की तस्वीरें हैं, तो यह सरकार अगले 30-35 वर्षों तक राज करेगी' उन्होंने आगे कहा 'स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि कम बात करनी चाहिए और चुप रहकर काम पर ध्यान लगाना चाहिए. अगर हम बहुत ज्यादा बात करेंगे तो हमारी शक्ति बर्बाद जाएगी. ऐसे में हमें अपनी शक्ति बर्बाद नहीं करनी चाहिए '
सीएम देब ने कहा कि उन्होंने अपने गांव में देखा है कि कम्युनिस्ट नेताओं ने अपने ड्राइंग रूम में ज्योति बसु, जोसेफ स्टालिन, माओ जेडॉन्ग की तस्वीरें लगा रखी हैं. उनकी तस्वीरें उन दरवाजों पर लगी है, जहां वे अपने देवताओं की तस्वीरें टांगते हैं.'
उन्होंने लोगों से कहा कि करने में बोलने और बहुत अंतर होता है. पूर्व पीएम राजीव गांधी ने त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली शुरू करने का बीड़ा उठाया था, लेकिन उसका परिणाम पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजयपेयी के कार्यकाल में सामने आया था.
इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने के बाद ग्राम पंचायतों को मजबूत करने के लिए सीधे 80 लाख रुपये का फंड देने का निर्णय लिया है, जो एक ऐतिहासिक कदम है.
ये भी पढ़ें
GDP, RTGS, रेपो रेट, बैंक लोन पर RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने क्या कहा, पढ़ें 10 बड़ी बातें