Weird News: शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हर दिन पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी जाती है. यह शरीर में ना सिर्फ एनर्जी भरता है, बल्कि शरीर को स्वस्थ भी रखता है. लेकिन क्या आपने सुना है कि कोई इंसान बिना खाने के, सिर्फ पानी के सहारे जिंदा रह सकता है? दरअसल, वियतनाम की एक ऐसी ही महिला के बारे में जानकारी मिली है जो करीब 50 सालों से सिर्फ पानी और सॉफ्ट ड्रिंक पीकर जिंदा है.
जानें पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वियतनामी महिला 75 साल की है और उसने दावा किया है कि 50 सालों से उसने कोई ठोस भोजन नहीं खाया है. वह केवल पानी और सॉफ्ट ड्रिंक पीकर जिंदा है. वियतनाम के क्वांग बिन्ह प्रांत में रहने वाली बुई थी लोई अपनी उम्र के हिसाब काफी फीट दिखती हैं. बुजुर्ग महिला का दावा है कि वह अब तक सिर्फ पानी और सॉफ्ट ड्रिंक के सहारे जी रही हैं. इसकी शुरुआत साल 1963 में हुई थी जब वह अन्य महिलाएं युद्ध के दौरान घायल सैनिकों का इलाज करने के लिए पहाड़ पर चढ़ रही थीं, तभी उन पर बिजली गिर गई और वह नीचे गिर गईं. इसके बाद उन्हें खाने की जगह मीठा पानी दिया जाने लगा और उसके बाद से ये सिलसिला अब तक जारी है. खास बात ये भी थी कि उसने अपने बच्चों को भी स्तनपान नहीं कराया.
75 साल की बुजुर्ग महिला ने किया ये बड़ा दावा
75 साल की बुजुर्ग महिला का ये भी दावा है कि उसे खाने की महक से उबकाई आने लगती है. हालांकि, वह अपने बच्चों के लिए खाना बनाती थी. बुई 50 साल से ऐसे ही डाइट पर जिंदा हैं और अब उनके बारे में जानने के बाद लोग काफी हैरान हैं. सोशल मीडिया पर उनके बारे में खूब चर्चा भी हो रही है.
ये भी पढ़ें-
'आज नहाऊ या नहीं...', ठंड बढ़ते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की की बौछार, देखें वायरल Tweets