Motivational News: आज के समय में लोग अपने खाने-पीने और सेहत को लेकर लापरवाह होते जा रहे हैं. पहले के मुकाबले अब लोग शारीरिक कार्यों में ज्यादा ध्यान नहीं देते. खासतौर से मेट्रो शहरों में यही हाल है. काम धंधों के कारण लोग सेहत पर कम गौर करते हैं. इसी बीच कुछ ऐसे लोग भी हमारे समाज में मौजूद हैं जो फिटनेस क्षेत्र में नए मुकाम हासिल कर रहे हैं.
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला की कहानी काफी वायरल हो रही है. ये महिला 12 सालों तक हर साल प्रेगनेंसी के दौर से गुजरी. इस महिला ने 9 बच्चों को जन्म दिया, लेकिन एक बच्चे की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला का कहना है कि वह पहली बार 16 साल की उम्र में मां बनी थी.
पहली बार 16 साल की उम्र में हुई गर्भवती
8 बच्चों की इस मां ने अपनी स्टोरी एक वीडियो के माध्यम से शेयर की है. ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुका है. बता दें, महिला का नाम कोरा ड्यूक है. महिला की उम्र 38 साल है और वह अमेरिका के लास वेगास की रहने वाली हैं. महिला पहली बार साल 2000 में गर्भवती हुई थी, जब महिला की उम्र 16 साल थी.
कोरा ड्यूक नामक इस फिटनेस फ्रीक महिला ने वीडियो स्टोरी में 8 बच्चों की लाइफ दिखाई है. इनकी उम्र 9 साल से 20 साल के बीच है. महिला का मोटिवेशनल वीडियो देख काफी लोग इससे सीख ले रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ऐसा हो ही नहीं सकता कि आपके 8 बच्चे हैं, आपका बड़ा बच्चा आपसे भी ज्यादा उम्र का लग रहा है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'Super Mom.'
'मुझे यकीन नहीं होता ये मेरे बच्चे हैं'
वीडियो में उनके सारे बच्चे एक के बाद एक दिखाई देते हैं. कोरा कहती हैं कि उन्हें आज भी इस बात पर यकीन नहीं होता कि ये सभी उनके बच्चे हैं. कोरो ने ये भी कहा कि उन्होंने अपने आप को वेट लिफ्टिंग के जरिए मेंटेन किया है. बता दें कि कोरा ड्यूक 38 साल की हैं और उन्होंने बिजनेस कंसल्टेंट आंद्रे से शादी की है. कोरा के पति की उम्र 41 साल है.
ये भी पढ़ें- Video: शख्स ने बुलंद हौसले से पानी में डूबती कार को बचाया, सोशल मीडिया पर हर कोई करने लगा सलाम
ये भी पढ़ें- Shocking: इस बच्ची को नहीं लगता किसी से डर! गले में लपेटा सांप, होश उड़ा देगा वीडियो