Viral Video: 8 साल के बच्चे ने संभाला ट्रैफिक, ऐसे किए इशारे
दो पुलिसकर्मी सड़क पर खड़े हैं तो वहीं बच्चा बगल में बने स्मारक पर खड़ा है. पुलिसकर्मी जैसे-जैसे ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए इशारे कर रहे हैं, ठीक वैसे ही बच्चा भी इशारा कर रहा है.
![Viral Video: 8 साल के बच्चे ने संभाला ट्रैफिक, ऐसे किए इशारे 8 year old kid control traffic kanpur uttar pradesh viral video Viral Video: 8 साल के बच्चे ने संभाला ट्रैफिक, ऐसे किए इशारे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/26/dd64fa5ce2658977f3d1db6c925c02b5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सड़कों पर वाहन हर दिन बढ़ते हुए ही देखने को मिलते हैं. बढ़ते वाहनों के कारण ट्रैफिक पुलिस का काम भी बढ़ जाता है. वहीं इस दौरान यातायात को सुगम बनाने की जिम्मेदारी भी ट्रैफिक पुलिस पर बढ़ जाती है. वहीं सोशल मीडिया पर भी कई बार ट्रैफिक से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं. हालांकि अब एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको देख हर किसी के चेहरे पर एक बार के लिए मुस्कान भी आ जाएगी.
दरअसल, कानपुर पुलिस ने एक सराहनीय पहल की है. उन्होंने एक कदम उठाते हुए छोटे बच्चे से ट्रैफिक कंट्रोल कराया. वीआईपी रोड सिविल लाइंस के पास आठ साल का बच्चा ट्रैफिक कंट्रोल करते देखा गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं एसीपी कर्नलगंज ने बच्चे को ट्रैफिक कंट्रोलर बनाया था. आपको बता दें कि बच्चे ने पुलिस में भर्ती होने की इच्छा जताई थी.
देखें वीडियो---
View this post on Instagram
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो पुलिसकर्मी सड़क पर खड़े हैं तो वहीं बच्चा बगल में बने स्मारक पर खड़ा है. पुलिसकर्मी जैसे-जैसे ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए इशारे कर रहे हैं, ठीक वैसे ही बच्चा भी इशारा कर रहा है और ट्रैफिक को कंट्रोल कर रहा है. इस दौरान बच्चा भी ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिहाज से काफी उत्सुक नजर आता है.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं. वहीं लोग इस वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर काफी रिएक्शन भी दे रहे हैं. साथ ही बच्चे की सराहना भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Trending News: शख्स को चढ़ा कुत्ता बनने का शौक, खर्च कर डाले लाखों रुपये
Viral Video: बच्चे ने बजाई मनमोहक धुन, टैलेंट को हर कोई कर रहा सलाम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)