रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 24 फरवरी को गुरुवार के दिन यूक्रेन पर सैन्य हमलों की घोषणा की थी, जिसके बाद से ही रूस लगातार युक्रेन पर अपने हमले तेज करते दिख रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर इन दिनों यूक्रेन के नागरिकों की दिल दहला देने वाली तस्वीरों की भरमार देखने को मिल रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स भौंचक्के रह गए हैं.


फिलहाल हर किसी के अंदर देश सेवा की भावना होती है, वहीं युद्ध के मुहाने पर खड़े युक्रेन में रूस के बजाए कम सैनिकों की संख्या एक बड़ी चिंता का विषय है, ऐसे में देश के कई नागरिक निकल कर सामने आ रहे हैं और सेना में भर्ती होकर देश के लिए लड़ने की बात कर रहे हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक 80 साल का वृद्ध शख्स रूस के खिलाफ जंग में यूक्रेन की सेना में शामिल होना चाहता है.






दरअसल कैटरीना युशचेंको ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें यूक्रेन की सेना में शामिल होने के लिए लाइन में खड़े एक वृद्ध को देखा जा सकता है. तस्वीर शेयर करने के साथ ही बताया जा रहा है कि 'किसी ने इस 80 वर्षीय व्यक्ति की एक तस्वीर पोस्ट की, जो सेना में शामिल होने के लिए देखा जा रहा है, उसके बैग में 2 टी-शर्ट, एक्सट्रा पैंट की एक जोड़ी, एक टूथब्रश और दोपहर के भोजन के लिए कुछ सैंडविच थे, उस शख्स का कहना है कि वह अपने पोते-पोतियों के लिए ऐसा कर रहे हैं.'


फिलहाल सोशल मीडिया पर एस पोस्ट को तेजी से यूजर्स के रिएक्शन मिल रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को तेजी से तकरीबन 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.वहीं यूजर्स लगातार अपने देश के लिए इस बहादुर आदमी के प्यार की सराहना करते दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही बड़ी संख्या में यूजर्स अपने रिएक्शन कमेंट करते हुए यूक्रेन और उसके लोगों की सलामती की दुआ भी कर रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः


Russia Ukraine War: कीव में कब्जे की आशंका के बीच राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने जारी किया शॉट वीडियो, कहा- देश की रक्षा के लिए डटे रहेंगे


Russia-Ukraine War: यूक्रेन संग युद्ध में रूस के साथ खड़ा चीन, अब कर रहा शांति की बात, UN में कहा- संयम बनाएं रखें सभी पक्ष