82 साल की महिला ने किया शानदार डांस, चिन चिन चू पर भरे स्टेज लूट ली महफिल, देखें वीडियो
दादी ने न सिर्फ अपनी उम्र को ललकारा, बल्कि अपनी डांस करने की स्किल्स से यह साबित कर दिया कि उम्र केवल एक नंबर है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दादी अपनी कमाल की एनर्जी के साथ डांस कर रही हैं.
Trending Video: कहते हैं कुछ कर दिखाने की और सीखने की कोई उम्र नहीं होती. इसके अलावा शौक के दीवाने तो किसी भी हाल में अपने शौक से महफिलों को सरसब्ज कर दिया करते हैं. ऐसे में जब बात हो डांस की तो इसके दीवाने बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक होते हैं. सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक 82 साल की बुजुर्ग महिला पूरी महफिल को अपने डांस परफॉर्मेंस से हैरान कर देती है. जिसके बाद सभी लोग खड़े होकर महिला का अभिवादन भी करते हैं और उसके डांस की खूब सराहना भी की जाती है.
82 साल की महिला ने किया जोरदार डांस
वायरल वीडियो में 82 साल की दादी ने अपने जोश और एनर्जी से सबका दिल जीत लिया. हाल ही में, उन्होंने एक इवेंट में अपनी शानदार डांस परफॉर्मेंस से सभी को हैरान कर दिया. दादी ने न सिर्फ अपनी उम्र को ललकारा, बल्कि अपनी डांस करने की स्किल्स से यह साबित कर दिया कि उम्र केवल एक नंबर है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दादी अपनी कमाल की एनर्जी के साथ मेरा नाम चिन चिन चू गाने पर डांस कर रही हैं और साथ ही उनके चेहरे पर जो खुशी और कॉन्फिडेंस है, वह हर किसी को लुभा रहा है.
View this post on Instagram
मेरा नाम चिन चिन चू पर जमकर थिरकीं
उनका डांस ना सिर्फ मनोरंजन का जरिया था, बल्कि उन्होंने इस परफॉर्मेंस के जरिए यूथ को भी लाइफ में उत्साह और एनर्जी बनाए रखने का मैसेज दिया. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया और देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया. लोग दादी के डांस की तारीफ कर रहे हैं और उनकी इस लगन को लेकर हर तरफ से यूजर्स के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर रिपोस्ट किया गया है.
यह भी पढ़ें: यहां डस्टबिन भी कर रहे हैं बात, लोगों से पूछ रहे सवाल- वीडियो वायरल
यूजर्स ने की तारीफ
वीडियो को hum.kalakaar कलाकार नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 10.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन देते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....इंसान अगर ठान ले तो किसी भी उम्र में कुछ भी कर सकता है. एक और यूजर ने लिखा....उम्र सिर्फ एक नंबर है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....दादी थोड़ा थम जाओ, इस उम्र में ये सब ठीक नहीं है.
यह भी पढ़ें: शादी में दूल्हा-दुल्हन ने ली एनिमल के रणबीर कपूर जैसी एंट्री, वीडियो जमकर हो रहा वायरल