Trending: स्कॉटलैंड (Scotland) में 82 साल का एक शख्स नया कीर्तिमान स्थापित करने की राह में है. यूके के निक गार्डनर (Nick Gardner, UK) नाम के शख्स ने जुलाई 2020 में कई पहाड़ों पर चढ़ने की चुनौती शुरू की थी. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार 82 साल के व्यक्ति ने स्वयंसिद्ध साबित करते हुए स्कॉटलैंड के 282 पहाड़ों पर चढ़ने की उपलब्धि हासिल की है.


क्या है निक गार्डनर का मकसद


निक गार्डनर की ये उपलब्धि इसीलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके पीछे का उनका मकसद दिल छू लेने वाला है. उन्होंने अपनी पत्नी जेनेट को अल्जाइमर और ऑस्टियोपोरोसिस नाम की बीमारी उभरने के बाद खुद को चुनौती दी थी. द गार्जियन के अनुसार उनका लक्ष्य चुनौती को पूरा करके अल्जाइमर स्कॉटलैंड और रॉयल ऑस्टियोपोरोसिस सोसाइटी (ROS) के लिए धन जुटाना है.


वीडियो देखें:



पिछले हफ्ते अपनी अंतिम पहाड़ी चढ़ाई के दौरान निक गार्डनर ने बताया है कि, "मैं वास्तव में पूरी तरह से तैयार हूं और फाइनल मुनरो को खत्म करने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं." उन्होंने आगे कहा है कि, "मैं क्रिसमस की पूर्व संध्या पर एक बच्चे की तरह महसूस करता हूं. मेरे साथ मेरे बहुत सारे दोस्त और मेरे परिवार के कुछ लोग शामिल होंगे इसलिए यह एक बड़ा दिन होने वाला है." 


आगे निक गार्डनर ने बताया कि, "मैं उत्साहित हूं कि मैं अपनी चढ़ाई करने जा रहा हूं. मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मुझे चढ़ाई करना पसंद है और आगे भी करता रहूंगा. आगे मेरी नजर डेवोन और कॉर्नवाल कोस्टल पाथ वॉक पर भी है."


निक गार्डनर को मिल सकता है खिताब


आपको बता दें कि 82 साल के निक गार्डनर जुलाई 2020 में चुनौती शुरू की थी और 13 अगस्त को अंतिम गंतव्य केयर्न गोर्म पर पहुंचे. मुनरो स्कॉटलैंड में 3,000 फीट से अधिक ऊंचे पहाड़ हैं जिनका नाम पर्वतारोही सर ह्यूग मुनरो के नाम पर रखा गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक निक गार्डनर की एक बेटी सैली मैकेंजी ने उन्हें मुनरोस (Munros) पर चढ़ने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Worlds Record)के लिए नामांकित किया है.


ये भी पढ़ें:


China: हाथी ने सूंड से उठाकर लौटाया बच्चे का जूता, नहीं यकीन तो खुद देख लीजिए वीडियो


Watch: हवा में स्कूटर और स्कूटर पर आदमी, देखिए क्या है ये चक्कर