Viral Video: अमेरिका के यूटा में चंद सेकंड में ढहा 84 फुट लंबा टावर, देखें वीडियो
अमेरिका के यूटा शहर में एयरपोर्ट पर बना 84 फुट लंबा टावर अचानक ढह गया. एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी. वहीं, अब सोशल मीडिया पर टावर ढहने का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
अमेरिका के यूटा में साल्ट लेक सिटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 84 फुट लंबा टावर अचानक ध्वस्त हो गया. एयरपोर्ट द्वारा वीडियो जारी कर इस बात की जानकारी दी गई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महज कुछ ही सेकंड में टावर जमीन पर ढह गया. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "1989 में बना 84 फुट लंबा टावर अचानक ध्वस्त हो गया. हम मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द से जल्द मलवे को हटा लिया जाएगा." बता दें कि अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं दी गयी है.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक 4 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को देखा है. वहीं, लोग इस टावर से जुड़ी याद भी ताजा कर रहे हैं. कई वर्षों पुराना यह टावर लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. अब इसके टूटने से लोग मायूस नजर आ रहे हैं.
लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
84 फूट लंबा डेल्टा टावर ढहने से लोग काफी मायूस नजर आ रहे हैं. वहीं, पानी प्रतिक्रिया भी व्यक्त कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "मैं जब भी एयरपोर्ट जाता था, इस टावर की ऊंचाई को जरूर देखता था." एक और यूजर ने लिखा, "हमने कई बार इस टावर के नीचे वक्त बिताया है. यह टावर मेरे इस शहर में आने के दौरान बनाया गया था." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "हम कई बार वैसी चीज़ों को खो देते हैं जो हमसे बेहद करीब होता है."
ये भी पढ़ें :-
Trending: कहां है एशिया का सबसे महंगा अपार्टमेंट, कितनी है इसकी कीमत, जानकर हो जाएंगे हैरान