Trending: 26 साल के एक शख्स ने करीब 7 घंटे कर सोकर कमाए 11 लाख रुपये, लोगों से कही ये बड़ी बात
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शख्स की खूब चर्चा हो रही है. 26 साल के इस शख्स ने 7 घंटे सोकर करीब 16 हजार डॉलर कमा लिए. शख्स ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे इन पैसों से अपने परिवार की देखभाल करेगा.
सोशल मीडिया पर कई तरह की दिलचस्प चीजें देखने को मिलती रहती हैं. हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जब एक शख्स ने 7 घंटे सोकर करीब 11 लाख रुपये कमा लिए. सोशल मीडिया पर लोग अब इस शख्स के बारे में तरह तरह की बातें कर रहे हैं. दरअसल, ये शख्स 26 साल का है और एशियन एंडी के नाम से यूट्यूब चैनल चलाता है. इस शख्स ने करीब 7 घंटे तक यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग किया और सो गया. उधर, शख्स को परेशान कर उसे जगाने के लिए लोग उसे पैसा डोनेट करते रहे. करीब 7 घंटे की नींद पूरी करने के बाद शख्स ने जब अपना बैलेंस चेक किया तो उसमें करीब 11 लाख रुपये थे.
शख्स ने पैसा जीतने के बाद लोगों को धन्यवाद भी दिया. उसने कहा कि वह दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए कुछ भी कर सकता है. वहीं, लोग भी उसकी आदतों को एन्जॉय कर रहे हैं. शख्स अकेला रहना ज्यादा पसंद करता है. अपने एक यूट्यूब वीडियो में शख्स ने कहा कि उसे गेम्स खेलना और सोना बेहद पसंद है.
शख्स ने 7 घंटे में कमाए 16 हजार डॉलर
वीडियो अपलोड करने के बाद से शख्स ने महज 7 घंटे में 16 हजार डॉलर कमा लिए. शख्स ने कहा कि वह टैक्सी ड्राइवर है और मुश्किल से प्रति दिन 16 डॉलर ही कमा पता है. शख्स ने लोगों से कहा कि वह इन पैसों से अपना परिवार चलाएगा. उसने कहा, "मैं जरूरत के हिसाब से इन पैसों को खर्च करूंगा. ये किसी सपने जैसा है. मैंने उम्मीद नहीं की थी कि मेरे सोने से इतना पैसा मिल सकता है."
गेम्स खेलने और सोने की है आदत
शख्स को सोने की आदत है. वह समय निकालकर सो जाया करता है. साथ ही साथ वह लाइव स्ट्रीमिंग भी करता है. शख्स का कहना है कि गेम्स खेलना और सोना उसकी हॉबी है और वह इसे एन्जॉय करता है. उधर लोग लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान उसे डिस्टर्ब करते नजर आते हैं ताकि उसका किसी और काम में भी मन लगता रहे.
इसे भी पढ़ेंः
केरल चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा दांव, 'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन जल्द पार्टी में हो सकते हैं शामिल