सुपरनेचुरल मूवीज में आपने किसी ड्रेन से अचानक डरावनी चीजें निकलती हुई देखी होंगी. ठीक इसी तरह फ्लोरिडा में भी कुछ ऐसा ही नजर आया है. दरअसल यहां, ड्रेन (नाले) के अंदर से 6 फुट लंबा एलीगेटर या घड़ियाल अचानक से निकल आया. विशालकाय एलीगेटर को देखकर लोग खौफजदा हो गए. वहीं सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर भी काफी वायरल हो रही है. बता दें कि इस तस्वीर को फेसबुक पर सरसोता काउंटी शेरिफ ऑफिस ने शेयर किया है.


घड़ियाल को कराया गया मुक्त


इस संबंध में सारासोटा काउंटी शेरिफ ऑफिस के मुताबिक सोमवार की सुबह नाले के अंदर एक मगरमच्छ के फंसे हुए होने की रिपोर्ट मिली थी. जिसके बाद डेप्यूटिज मौके पर पहुंचे और  वेनिस के शहर की एक सड़क पर एक 6फुट लंबे घड़ियाल को डेप्यूटीज ने निकालने में मदद की.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि ड्रेन में घड़ियाल फंसा हुआ है और बाहर निकलने की पुरजोर कोशिश भी कर रहा है. इस तस्वीर को अब तक हजार से ज्यादा शेयर और कमेंट्स भी मिल चुके हैं. वहीं शेरिफ कार्यालय के मुताबिक, एलीगेटर को मुक्त कराने के लिए ऑफिसर्स ने कॉन्क्रीट का स्लैब उठाया था. जिसके बाद ड्रेन से आजाद होकर घड़ियाल सुरक्षित रूप से उस झील में लौट गया जहां ये वह भटक गया था.



वैसे बता दें कि फ्लोरिडा में एलिगेटर्स का दिखना कोई बड़ी बात नहीं है. अमेरिकी राज्य में लगभग 1.25 मिलियन एलिगेटर्स की आबादी है.


ये भी पढ़ें


कोरोना वायरस के असर में मददगार हैं ये फूड्स, स्वाद और गंध की क्षमता की वापसी में निभा सकते हैं भूमिका


Vastu Tips: किचेन की एक छोटी सी भूल छीन सकती है आपके घर की सुख-शांति और समृद्धि