Watch: टोरंटो में फावड़े से बर्फ हटाता दिखा 9 साल का बच्चा, प्यारे एक्सप्रेशन ने बनाया रातों-रात इंटरनेट स्टार
Trending News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसे अपने घर के अलावा आस-पास के घरों के बाहर जमी बर्फ को हटाते देखा गया है.
Trending News In Hindi: इन दिनों देश के उत्तरी राज्यों में ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. इसके अलावा कुछ देश ऐसे भी हैं जहां हर साल बर्फबारी के कारण सड़कों से लेकर घर के आस-पास तक बर्फ की मोटी परत जम जाती है. कनाडा का टोरंटो शहर भी उसमें से एक है. फिलहाल घर के बाहर जमी बर्फ को मोटी लेयर को हटाने के अक्सर लोगों को काफी थका देने वाली मेहनत करनी पड़ जाती है.
हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसमें कनाडा के टोरंटो में एक बच्चे को अपने घर के सामने बर्फ के विशाल टीले की सफाई करते हुए देखा जा सकता है. फिलहाल कार्टर ट्रोज़ोलो नाम का 9 साल का यह बच्चा बर्फ को हटाते हुए अपने चौंका देने वाले एक्सप्रेशन के लिए रातों-रात इंटरनेट स्टार बन गया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर कई प्लेटफॉर्म पर लगातार शेयर किया जा रहा है.
One of my favourite kids was on the news tonight in Toronto and I have officially died. I’m dead. The name plate alone. Gold. pic.twitter.com/3XNs27oHoh
— Meaghan Derynck (@MeaghanDerynck) January 18, 2022
कनाडा में सोमवार को भारी बर्फबारी ने कार्टर के पड़ोस को बर्फ के टीले से ढक दिया. जिसके कारण स्कूल बंद करने पड़े थे. वहीं कार्टर को उनकी मां ने सलाह दी कि वे बाहर जाएं और अपने घर के रास्ते और अपने पड़ोसियों के घरों को भी साफ करें. फिलहाल कार्टर के एक्सप्रेशन देख यह कहने की जरूरत नहीं है कि छोटा से बच्चा काफी थक गया था. एक स्थानीय न्यूज चैनल के लिए दिए गए अपने इंटरव्यू में कार्टर ने अपने काम पर प्रतिक्रिया दी. जिसके कारण वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Watch: मक्खन-मसाला चाय पिलाकर लोगों की सर्दी भगा रहा यह चाय वाला, इस तरह से घर पर भी बना सकते हैं आप
वीडियो को शेयर कर जानकारी दी गई है कि कार्टर ने अपने घर के पास जमी बर्फ को हटाने के साथ ही अपने पड़ोसी, दोस्तों और जिन्हें वह नहीं जानता उनके भी घरों के बाहर से बर्फ की परत को हटाया था. जिसके कारण वह काफी थक गया. फिलहाल वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 3.1 मिलियन से अधिक बार देखा गया वहीं एक लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है.