Trending News: कुछ ही घंटों में 270 रुपये बन गए 1 करोड़! एम्बुलेंस ड्राइवर को लगा जैकपॉट
Lottery Jackpot : पश्चिम बंगाल के एक एम्बुलेंस ड्राइवर को महज कुछ ही घंटों में लॉटरी में 1 करोड़ का जैकपॉट लगा औऱ वह देखते-देखते करोड़पति बन गया. आइए विस्तार से जानते हैं क्या है पूरा मामला.
![Trending News: कुछ ही घंटों में 270 रुपये बन गए 1 करोड़! एम्बुलेंस ड्राइवर को लगा जैकपॉट A Ambulance driver in west Bengal Won 1 Crore rupees lottery Jackpot, he bought this ticket at just 270 rs Trending News: कुछ ही घंटों में 270 रुपये बन गए 1 करोड़! एम्बुलेंस ड्राइवर को लगा जैकपॉट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/2c1f2571484c2b9b4f933763f7d837b3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lottery Jackpot: आपने ऐसी कई कहानियां सुनी होंगी, जिसमें कोई शख्स शून्य से शिखर तक का सफर तय करता है. हालांकि इस तरह के संघर्ष वाले सफर में काफी मेहनत और समय लगता है, लेकिन आपने ऐसे किस्से कम ही सुने होंगे जिसमें कोई रातोंरात मेहनत की जगह किस्मत से करोड़पति बन जाए. पश्चिम बंगाल के एक शख्स के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है. इस शख्स को महज कुछ ही घंटों में लॉटरी में 1 करोड़ का जैकपॉट लगा और वह देखते-देखते करोड़पति बन गया. आइए विस्तार से जानते हैं क्या है पूरा मामला.
सुबह खरीदा टिकट और दोपहर में लगा जैकपॉट
पूर्वी बर्धमान जिले में रहने वाले शेख हीरा पेशे से एम्बुलेंस ड्राइवर हैं. शेख पिछले दिनों सुबह उठे थे और कुछ देर बाद एक दुकान पर किसी काम से गए थे. वहां उन्होंने 270 रुपये का लॉटरी का टिकट खरीदा और फिर काम पर चले गए. दोपहर तक उनका 1 करोड़ रुपये का जैकपॉट लग गया और वह कुछ ही घंटों में आम आदमी से खास आदमी बन गए.
डर के मारे पहुंचे पुलिस स्टेशन
उन्हें जब लॉटरी निकलने का पता चला तो वह काफी हैरान होने के साथ डर भी गए. शेख हीरा शक्तिगढ़ पुलिस स्टेशन में पुलिस से सलाह लेने भी गए. उन्हें लॉटरी का टिकट खोने का डर था. पुलिस उन्हें सुरक्षित उनके घर लेकर आई और घर के बाहर कुछ पुलिसकर्मी तैनात कर दिए.
ये भी पढ़ें : Top 10 Viral Video 2021: ये हैं इस साल के टॉप-10 वायरल वीडियो, सोशल मीडिया पर रहा दबदबा
मां का कराएंगे इलाज और बनाएंगे घर
शेख कहते हैं कि उनकी मां काफी समय से बीमार है और उसका इलाज चल रहा है. इलाज में काफी पैसों की जरूरत थी, लेकिन पैसे न हो पाने की वजह से ठीक से इलाज नहीं हो पा रहा था. अब जब इतने रुपये आएंगे तो मैं मां का इलाज अच्छे से कराऊंगा. वह कहते हैं अब मुझे विश्वास है कि मां जल्दी ठीक हो जाएगी. इसके अलावा एक अच्छा खबर भी बनवाऊंगा. शेख कहते हैं कि मैं अक्सर लॉटरी टिकट खरीदता रहता था. हमेशा मैं सपना देखता था कि मेरा जैकपॉट लगेगा.
दुकानदार बोला, पहली बार किसी ग्राहक को मिला जैकपॉट
वहीं हीरा को लॉटरी टिकट बेचने वाले दुकानदार शेख हनीफ का कहना है कि 'मैं कई सालों से लॉटरी टिकट के बिजनेस में हूं. बहुत से लोग मेरी दुकान से टिकट खरीदते हैं. कई लोगों को कुछ-कुछ पुरस्कार मिलते रहे हैं, लेकिन इतना बड़ा जैकपॉट प्राइज मेरे द्वारा बेचे गए लॉटरी टिकट में पहली बार निकला है. मुझे खुशी है कि मेरे एक ग्राहक को इतना बड़ा इनाम मिला है.
ये भी पढ़ें : Watch: आपने नहीं देखी होगी ऐसी 'घातक' गेंदबाजी, बॉल समेत फील्डर के हाथों में चला गया बॉलर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)