अक्सर आपने कम सैलेरी मिलने से नाराज कर्मचारियों को देखा होगा. जिसके चलते वे इसका अपने-अपने तरीके से विरोध करते हैं लेकिन एक अमेरिका के रहने वाले सिमोन ने एक कम सैलरी को लेकर अनोखे अंदाज मेें अपना विरोध दर्ज करवाया है जिसके चलते इसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है.
कम सैलरी के चलते ये शख्स अपना बोरिया-बिस्तर लेकर ऑफिस में ही शिफ्ट हो गया है. उसका कहना है कि उसकी सैलरी इतनी कम है कि वह किराए के घर में नहीं रह सकता. इसलिए उसने अपने ऑफिस में ही बिस्तर लगा लिया है और वह अपनी डेस्क के नीचे स्लैपिंग बैग पर सोने लगा है. सिमोन ने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी.
इस वीडियो में सिमोन अपना जरूरी सामान और बिस्तर लेकर ऑफिस के ऑफिस क्यूबिकल में शिफ्ट होते हुए दिख रहे हैं. उनका कहना है कि वह घर से अपने सारे सामान के साथ यहां रहने आए हैं क्योंकि उन्हें इतनी सैलरी नहीं मिलती है कि वह किराए के घर में रह सके. इसके अलावा सिमोन ने कहा है कि फिलहाल उनके ज्यादातर साथी घर से ही काम कर रहे हैं जिसके चलते उन्हें ऑफिस में रहने के लिए भी पर्याप्त जगह मिली हुई है.
सिमोन के ऑफिस में कपड़े, बैग, स्लिपिंग बैग आदि चीजें दिख रही है जिससे वह पूरी तरह घर में तब्दील होता हुआ दिख रहा है. इसके साथ ही वो नहाने-धोने के लिए ऑफिस के बाथरूम और खाने की चीजें रखने के लिए फ्रीज का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि 3-4 दिन बाद ही ऑफिस की तरफ से सिमोन के सामान हटाने और वीडियो डिलीट करने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि टिकटॉक पर सिमोन के इस वीडियो को करीब 12 मिलियन बार देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें -
दोस्तों संग एक शख्स ने पूरी मेट्रो ही बुक करा ली और की जमकर पार्टी, देखें वीडियो
खिलौने की फायरिंग से बिल्ली के हुए बुरे हाल, गोली की आवाज सुन दुम दबाकर भागी