कोरोना महामारी की वजह से इस साल कई लोग मौत के मुंह में जा चुके हैं और कई लोग अब भी मानसिक परेशानी से गुज़र रहे हैं. चीन से शुरू हुई इस महामारी को लेकर चीन के लोग भी बहुत भावुक हो चुके हैं. इसी महामारी के दौर में चीन के वुहान में बना एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, वुहान के एक बैंड ग्रुप ने 'वुहान 2020' नाम से एक म्यूजिक एल्बम लॉन्च किया है. इस एल्बम के जरिए वुहान में कोरोना वायरस से मरने वालों को श्रद्धांजलि दी गई है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में बैंड के सदस्य परफॉर्म करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में कोरोना महामारी के दौरान लोगों के संघर्ष को दिखाया गया है. बता दें कि वुहान शहर में करीब एक साल पहले कोविड-19 का पहला मामला सामने आया था. जिसके बाद से हज़ारों लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि, कई देशों ने चीन पर कुल मौतों का आंकड़ा छिपाने का आरोप लगाया था.
बैंड के सिंगर ने दी ये जानकारी
बैंड के सिंगर लु यान ने एक न्यूज़ वेबसाइट को बताया कि इस एल्बम को शूट करते हुए टीम के सदस्य काफी भावुक हो गए थे. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लोगों के संघर्ष को दिखाने का इससे अच्छा मौका नहीं था. उन्होंने आगे कहा कि हमने बस वही दिखाने की कोशिश की है जो सच है. हम चाहते हैं कि इस वीडियो के जरिए लोग उस स्ट्रगल को महसूस करें जो उन्होंने महामारी के दौरान किया है.
वीडियो को अब तक 6 हज़ार से ज्यादा बार देखा गया
इस वीडियो को अब तक 6 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में कलाकारों की एक टीम दिखाई देती है. वीडियो के माध्यम से वुहान सेंट्रल अस्पताल में काम करने वाले एक डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी गई है, जिन्होंने सबसे पहले इस जानलेवा वायरस के बारे में अवगत कराया था.
ये भी पढ़ें
अब WhatsApp पर ही तुरंत जानें ट्रेन का PNR स्टेट्स, ये है पूरा प्रोसे