Trending News: सोशल मीडिया पर अक्सर जंगली जानवरों और दूसरे जीवों के हमलों के कई वीडियो सामने आते रहते हैं. जंगलों में जानवरों की लाइफ एक दूसरे की शिकार पर ही टिकी होती है. जंगल का ऐसा इकोसिस्टम होता है, जिसमें हमेशा ताकतवर की जीत होती है और कमजोर की हार. लेकिन कई बार कमजोर को भी ताकतवर का शिकार करने की कोशिश करते देखा जाता है.


हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जो जंगलों की बेहद जालिम जिंदगी को दिखाता है. वीडियो में एक चिड़िया को देखा जा सकता है जो पहाड़ी की दरार में छुपे एक खूंखार जहरीले सांप को बूढ़ा और कमजोर समझ उसे अपना शिकार बनाने की ठान लेता है और तेजी से आकर उस सांप पर हमला कर देता है.






सांप भले ही बूढ़ा हो गया है, लेकिन वह खुद को बचाने और शिकार के अपने दांव और पैतरे भूला नहीं है. इसके बाद वह उस पक्षी को चकमा देते और फुर्ती दिखाते हुए गर्दन को अपने मुंह में पकड़ लेता है. उसे पक्षी को आसानी से निगलने की कोशिश करते देखा जा रहा है.


वीडियो में देखा जा सकता है कि जहरीला सांप पक्षी को निगलने की अपनी कोशिश में एक चूक कर देता है और उसकी पकड़ ढीली पड़ जाती है. सांप की पकड़ कमजोर होते ही चीड़िया अपनी जान बचाकर वहां से तेजी से उड़कर दूर चली जाती है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक 27 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं यूजर्स भी लगातार अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: जिंदादिली की मिशाल है ये शख्स, हाथ न होने के बाद भी इसका करतब देख सैल्यूट करने लगेंगे आप


Watch: ट्रक पर लदे इन विशालकाय टायरों को देख लोग हुए हैरान, दी ऐसी प्रतिक्रियाएं