दुनिया के सबसे समझदार प्राणी की अगर बात की जाए तो उसमें इंसानों का शुमार सबसे पहले होता है. लेकिन इंसानों के अलावा भी कई सारे जानवर है जो कि काफी ज्यादा समझदार हैं और एक दम इंसानों जैसी समझदारी दिखाते हैं. गर्मी का महीना शुरू हो चुका है और गर्मी तेजी से अपने पैर पसार रही है. ऐसे में पक्षियों को भी गर्मी का आभास होता है और वो अपनी प्यास बुझाने के लिए जुगत में लग जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक पक्षी अपनी प्यास बुझाने के लिए नल से होशियारी दिखाता नजर आ रहा है.


दरअसल, वायरल हो रहे एक वीडियो में एक पक्षी अपनी प्यास बुझाने के लिए एक नल से तेड बहते पानी को पहले नल का वाल्व कम करके धीरे करता है और फिर आराम से उस नल से पानी पीता है. तेज बहते हुए पानी को पीने से पक्षी को दिक्कत आ सकती है इसका इल्म शायद उस पंछी को हो जाता है. इसलिए वो नल के वाल्व को कम करके पानी की गति को धीमा करके आराम से पानी पीता है.


देखें वीडियो






वीडियो को @thedeshbhakti नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके अलावा अलग अलग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को तेजी के साथ शेयर किया जा रहा है. कई यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा..इंसानों से ज्यादा समझदारी पक्षियों में है कि पानी को व्यर्थ नहीं बहाना है. एक और यूजर ने लिखा...पानी जीवन का आधार है यह बात पक्षियों को भी समझ आ गयी है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस दुनिया के तो पक्षी भी समझदार हैं.


यह भी पढ़ें: एक ही शरीर से जुड़ीं जुड़वां Abby Hensel ने की शादी, डॉक्टरों को नहीं थी बचने की उम्मीद