एक्सप्लोरर
Dance Viral Video: इस एनर्जेटिक डांस के सामने सामंथा रुथ प्रभु के लटके झटके भी पड़ गए फीके, लोग बोले- भाई ने तो महफ़िल लूट ली
Video:फिल्म पुष्पा का क्रेज अब भी लोगों के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा, हर शादी या फंक्शन में इसके गाने धमाल मचाते हैं. कुछ इसी तरह से एक आदमी भी पुष्पा के गाने पर शानदार डांस करता नजर आ रहा हैं.
![Dance Viral Video: इस एनर्जेटिक डांस के सामने सामंथा रुथ प्रभु के लटके झटके भी पड़ गए फीके, लोग बोले- भाई ने तो महफ़िल लूट ली A boy dances on Samantha Ruth Prabhu song oh antava on a wedding ceremony Dance Viral Video: इस एनर्जेटिक डांस के सामने सामंथा रुथ प्रभु के लटके झटके भी पड़ गए फीके, लोग बोले- भाई ने तो महफ़िल लूट ली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/24/396b1b1c65bfe956fcfd6f8b43ae702e1677252666104506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ऊ अंटावा पर इस डांस के सामने सामंथा रुथ प्रभु भी फेल
Source : Instagram
Trending Video: पुष्पा द राइज का वो गाना तो आपको याद होगा जिसमें सामंथा रुथ प्रभु ने oh antava पर शानदार डांस किया था. यह गाना आज भी लोगों के ज़हन में बसा हुआ है और सोशल मीडिया पर इसकी कई सारी रील्स भी वायरल होती रहती हैं. लेकिन हाल ही में इसका जो लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सामंथा की तरह कोई खूबसूरत लड़की नहीं बल्कि एक हेल्दी से भैया जी डांस करते नजर आ रहे हैं, लेकिन उनके मूव्स देखकर आप दंग रह जाएंगे.
नहीं देखा होगा इतना ग्रेसफुल डांस
इंस्टाग्राम पर bilalsaeedphotography नाम से बने पेज पर ये वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ब्लैक कलर का कुर्ता पजामा और नेहरू जैकेट पहने यह आदमी पुष्पा द राइज फिल्म के गाने ओ आंटवा पर शानदार डांस करता नजर आ रहा हैं. इस वीडियो में इनके लटके झटके और इनके मूव्स देखकर तो हर कोई दंग ही रह गया. वाकई इस शख्स ने बहुत ग्रेस के साथ इस गाने पर डांस किया. बता दें कि इस वीडियो में कई सारे आदमी डांस कर रहे हैं, लेकिन सभी की निगाहें इस शख्स पर आकर रुक गई, जो काफी हेल्दी होने के बाद भी बहुत ग्रेसफुली और शानदार डांस कर रहे हैं.
View this post on Instagram
यूजर्स बोले- सामंथा भी हो जाएंगी डांस की कायल
सोशल मीडिया पर इस शख्स का ऊ आंटवा पर डांस का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 55000 से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि उन्होंने इतना ग्रेसफुली डांस किया कि यह सबसे ज्यादा हैंडसम लग रहे हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि सामंथा भी आपका डांस देखकर आपके मूव्स की कायल हो जाएंगी. वहीं कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि इस तरीके का डांस मर्दों पर शोभा नहीं देता है.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ट्रेंडिंग और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)