सोशल मीडिया पर इन दिनों शादियों के सबसे ज्यादा वीडियोज वायरल होते रहते हैं. दूल्हा दुल्हन अपनी शादी में मस्ती करने का एक भी मौका अपने हाथ से जाने नहीं देते हैं. ऐसे ही एक मजेदार कपल का वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर नेटिजंस का खूब प्यार मिल रहा है.
शादी में खाना खाने की एक रस्म होती है जिसमें दूल्हे और दुल्हन को एक दूसरे को अपने हाथों से खाना खिलाना होता है. सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इसी रस्म के दौरान दुल्हन अपने दूल्हे राजा के साथ मस्ती करती दिखाई दे रही है तो वहीं दूल्हे का रिएक्शन भी काबिल-ए-तारीफ है.
वीडियो में सोने के गहनों से लदी साउथ इंडियन दुल्हन अपने दूल्हे को खाना खिलाने के लिए हाथ उसके मुंह के पास लेकर जाती है और जैसे ही दूल्हे राजा खाना खाने के लिए मुंह खोलते हैं तो ये दुल्हन ये कौर खुद ही खा लेती है और बेहद प्यारा सा रिएक्शन देकर दूल्हे को चिढ़ाती है.
सोशल मीडिया पर शादी के यह मजेदार वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अभी तक साढ़े 6 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इसके साथ ही ये सिलसिला काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. वहीं कमेंट बॉक्स में भी नेटिजंस इस कपल की खूब तारीफें कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
विदाई में सबको रोते देख दूल्हे ने कह दी ऐसी बात और ले गया दुल्हन को साथ, देखें वीडियो