इन दिनों सोशल मीडिया पर जंगली जीवों के बहुत ही अजीबोगरीब वीडियो को वायरल होते देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर आए दिन जंगली जानवरों की कई प्रकार की प्रजाती सामने आती देखी जा रही है, जिसे देख यूजर्स की आंखें खुली की खुली रह जा रही है. हाल ही में एक ऐसी ही मकड़ी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है. जिसे देख यूजर्स काफी हैरान नजर आ रहे हैं.


आमतौर पर देखा गया है कि मकड़ियां हमारे घरों के उन हिस्सों में जाले बनाती हैं. जहां रोजाना किसी की नजर नहीं पड़ती है. मकड़ी अपने जाल का इस्तेमाल उस पर रहने और शिकार के फंसने पर उसे खाने के लिए करती है. फिलहाल आमतौर पर कई तरह की मकड़ियों को देखा जा चुका है. जिसमें कुछ ऐसी भी मकड़ियां हैं जो इंसानों की जान भी ले सकती हैं.






फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आई मकड़ी के शरीर के ऊपर बैल के सींग जैसी आकृती दिखाई दे रही है, जिसके कारण उसे 'बुल हॉर्नड स्पाइडर' और 'डेमन हॉर्नड आर्ब वीवर' कहा जा रहा है. बताया जा रहा है कि मकड़ी के शरीर पर पाए जाने वाला सींग उसे शिकारी पक्षियों को उसे निगलने की कोशिश करने में परेशानी पैदा करेगा. जिससे की उसका बचाव होगा.


इसके साथ ही बताया जा रहा है कि उनके रंग-बिरंगे दिखने के बाद भी वह जहरीले होने पर किसी तरह से खतरनाक नहीं हैं. यह बुल हॉर्नड मकड़ी सबसे हानिरहित मकड़ियों में से एक बताई जा रही है. फिलहाल सोशल मीडिया पर दिखाई दे रही यह रंग-बिरंगी अनोखी मकड़ी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रही है और इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
कीचड़ से भरी सड़क पर दिखा 'देसी स्पाइडरमैन' का अवतार, जुगाड़ को देख हैरान रह जांएगे आप


साथी की मौत पर इमोशनल हुआ तोता, भावुक विदाई देख आ जाएंगे आपकी आंखों में आंसू