एक इंसान अपने जीवन में एक ही शादी करता है, लेकिन कई ऐसे केस में कई लोग दो या तीन शादियां कर लेते हैं. लेकिन कुछ लोग रिकॉर्ड ही तोड़ देते हैं. कनाडा के रहने वाले 65 साल के विंस्टन ब्लैकमोर ने 27 शादियां की हैं और उनके 150 बच्चे हैं. इस शख्स की पहचान बहुपत्नीवादी (Polygamy) के रूप में होती है. इस बारे में उनकी बेटी का कहना है कि इतने सारे लोगों का होना और उनका एक घर में रहना अपने आप में काफी में काफी दिलचस्प किस्सा है.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा के रहने वाले विंस्टन ब्लैकमोर 65 साल के हैं. उनकी पहली पत्नी से हुई बेटी का नाम मैरी जेन ब्लैकमोर है, जिसने विंस्टन की जिंदगी के बारे में बताया है. उनकी बेटी ने बताया कि बचपन में उनके पास भाई-बहनों की एक पूरी फौज थी. जब वह 15 साल की थी तब उनके पिता की 12 पत्नियां थी उस वक्त 40 भाई बहन थे. लेकिन उसके बाद उनके पिता ने कई और शादियां की और भाई-बहन की संख्या 150 तक पहुंच गई है.
विंस्टन ब्लैकमोर की पहली पत्नी Winston Blackmore थी. जिससे उन्होंने ब्रिटिश कोलंबिया में 18 साल की उम्र में शादी की थी. उनकी बेटी मैरी कहती हैं कि जब मां प्रेग्नेंट थी तो पिता ने क्रिस्टीना नाम की महिला से दूसरी शादी कर ली. इसके बाद मैरी एन उनकी तीसरी पत्नी बनीं. जब मैरी 8 साल की हुई तो उसके पिता ने चौथी और 5वीं शादी की. उसके बाद धीरे-धीरे उनका परिवार बढ़ता गया. कुल मिलाकर विंस्टन ब्लैकमोर ने 27 शादियां कर ली है.
घर में महिलाओं के लिए नियम सख्त थे. मेकअप और स्टाइलिश बाल कटाने पर रोक लगी थी, गर्दन से लेकर कलाई और टखनों तक को ढंक कर रखना पड़ता है. सिगरेट, शराब, चाय और कॉफी जैसी चीजों पर रोक लगी थी. घर में टीवी, गाने, उपन्यास पर भी बैन था. मैरी आगे बताती हैं 2017 में, पिता पर बहुविवाह का आरोप लगा. फिर 2018 में उन्हें दोषी ठहराया गया छह महीने की नजरबंदी दी गई.
ये भी पढ़ें -
जान जोखिम में डाल यूक्रेनी शख्स ने एंटी टैंक माइन को किया शिफ्ट, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
यूक्रेन के फुटबॉल प्लेयर के मैदान पर आते ही फैंस ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन, भावुक हुआ स्ट्राइकर