Video: फोन में इतना खो गई मां कि बच्चे को कर दिया फ्रिज में बंद... दिल दहला देगा ये वीडियो
Video: फोन पर बात करते करते महिला सब्जियों की जगह अपने बच्चे को उठा कर फ्रिज में रख देती है. इसके बाद भी उसे अहसास नहीं होता और वो फोन पर लगातार बात करती रहती है
![Video: फोन में इतना खो गई मां कि बच्चे को कर दिया फ्रिज में बंद... दिल दहला देगा ये वीडियो A careless mother kept her baby in the fridge instead of vegetables trending Video: फोन में इतना खो गई मां कि बच्चे को कर दिया फ्रिज में बंद... दिल दहला देगा ये वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/01/cef3d0bd0ef87dc3aed9f28909cd89f01711949110805855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: पिछले कुछ सालो से स्मार्ट फोन ने बहुत तेजी से पैर पसारे हैं. इसके चलते कई लोग स्मार्ट फोन के पीछे इतने पागल हैं कि वे क्या कर रहे हैं उन्हें खुद भी इस बात का कोई अंदाजा नहीं होता. स्मार्ट फोन की लत से कई लोग अपना बड़ा नुकसान तक करवा बैठते हैं और उन्हें इसका अंदाजा भी नहीं होता है. ऐसा ही एक उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिल रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक औरत फोन में इतनी ज्यादा व्यस्त है कि वो सब्जियों को फ्रिज में रखने की जगह अपने मासूम बच्चे को फ्रीज में रख देती है.
दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला फोन को इस्तेमाल करते हुए घर के काम में लगी हुई है.इस दौरान उसके पास उसका एक छोटा बच्चा भी खेल रहा है. महिला बच्चे के पास बैठ कर फोन पर बात करते हुए सब्जियां काट रही है. फोन पर बात करते करते महिला सब्जियों की जगह अपने बच्चे को उठा कर फ्रिज में रख देती है. इसके बाद भी उसे अहसास नहीं होता और वो फोन पर लगातार बात करती रहती है. आगे वीडियो में महिला का पति दिखाई देता है जिसे अपने बच्चे के रोने की आवाज सुन कर शक होता है. हर तरफ ढूंढने के बाद आखिर में वे अपने बच्चे को फ्रिज से निकाल लेते हैं. वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो
Horrible Addiction 😰 pic.twitter.com/D3Pl0a4rsv
— Prof cheems ॐ (@Prof_Cheems) March 30, 2024
लोगों के रिएक्शन्स
वीडियो को Prof cheems ॐ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं करीब 4 हजार बार लाइक किया जा चुका है. यूजर्स इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मुझे तो यह सब मजाक लग रहा है. एक और यूजर ने लिखा....अच्छा हुआ पति ने आकर बच्चे की जान बचा ली. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...स्क्रिप्टेड वीडियो है.
यह भी पढ़ें: Video: ई-रिक्शे की छत पर खड़े होकर डांस कर रहा था लड़का...और फिर हो गया ये, देखें वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)