Viral video: बीच सड़क पर चलती कार से गिरा बच्चा, जानें आगे क्या हुआ
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्चा चलती कार से गिरता हुआ दिखाई दे रहा है और आगे जो हुआ वो बेहद हैरान करने वाला है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्चा चलती कार से गिरता हुआ दिख रहा है. मंगलवार को एक ट्विटर यूजर Shirin खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लोगों से सवाल किया, "ऐसा कैसे हो सकता है?" इस वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भी नजर आ रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बिजी रोड पर कार बहुत तेजी से चल रही है. तभी कार की बैकसीट से एक बच्चा गिरता है. यह बच्चा गिरने के बाद अपने पैरों पर उठ खड़ा होता है और अपनी कार के पीछे भागने लगता है. तभी सड़क पर दौड़ रही बाकी गाड़ियों की रफ्तार कम हो जाती है और लोग उस बच्चे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वहीं रुक जाते हैं. इधर बच्चे के परिवार वाले कार को साइड में पार्क कर बच्चे की ओर दौड़ते हैं और उसे सुरक्षित पाकर उसे वापस ले जाते हैं.
How can this even happen? pic.twitter.com/WXnWLeYIQY
— Shirin Khan شیرین (@KhanShirin0) March 16, 2021
लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
लोग इस वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "वीडियो देखकर अब भी यकीन नहीं किया जा सकता कि बच्चा सही सलामत है. यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. बच्चे की जान जा सकती थी." एक और यूजर ने लिखा, "बच्चे के माता पिता इतने लापरवाह कैसे हो सकते हैं?" उन्हें आगे से इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ऐसी गलती कभी ना हो." वहीं, एक यूजर ने बाकी लोगों की भी तारीफ की. उसने लिखा, "जब इस तरह के हादसे होते हैं तो लोग इसपर ध्यान नहीं देते. लेकिन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोगों को इस बच्चे की कितनी परवाह थी. उन्होंने अपनी कार धीमी कर इस बच्चे की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली, ये देखकर बेहद खुशी हुई."
ये भी पढ़ें