Watch: कमाल का है यह छोटा रोबोट, डेंटिस्ट को ट्रेनिंग देने के साथ ही बताता है ट्रीटमेंट से जुड़े लक्षण
Viral Video: इन दिनों एक खास रोबोट पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसे जापान के वैज्ञानिकों ने तैयार किया है. आइए जानते हैं आखिर क्या है ये टेक्नोल़ॉजी और क्यों हो रहे हैं इसके इतने चर्चे.
Trending Video: साइंस ने काफी तरक्की कर ली है, ये लगभग हर कोई जानता है. हम आए दिन नई-नई टेक्नोलॉजी भी देखते हैं, जो काफी हैरान करने वाली होती हैं. अधिकतर टेक्नोलॉजी काम को या दूसरी चीजों को आसान बनाने के लिए होती हैं. ऐसी ही एक टेक्नोलॉजी इन दिनों पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है. यह टेक्नोलॉजी जापान के वैज्ञानिकों ने तैयार की है. आइए जानते हैं आखिर क्या है ये टेक्नोल़ॉजी और क्यों हो रहे हैं इसके इतने चर्चे.
क्या है ये टेक्नोलॉजी
यह टेक्नोलॉजी और कुछ नहीं बल्कि एक रोबोट है जो बच्चे जैसा है. इसका नाम Pedia_Roid रखा गया है. इसे खास मकसद से तैयार किया गया है. इसे जापान में दंत चिकित्सा कर्मियों यानी डेंटिस्टों को प्रशिक्षित करने में मदद करने के लिए और बच्चों के महत्वपूर्ण चिकित्सा लक्षणों की नकल करने के लिए बनाया गया है.
A child-like robot, named Pedia_Roid, has been designed to mimic the critical medical symptoms of children to help train dental workers in Japan pic.twitter.com/5xd250YUfn
— Reuters (@Reuters) April 25, 2022
पहले भी इलाज के लिए यूज हो चुके हैं रोबोट
बता दें कि मेडिकल फील्ड में इलाज के लिए रोबोट का इस्तेमाल कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी कई बार रोबोट का इस्तेमाल इलाज के लिए हुआ है. अगर ज्यादा पीछे न जाएं तो कोरोना काल में भी रोबोट ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. तब कई जगह अस्पतालों में रोबोट का यूज कोरोना के मरीजों तक दवाई, खाना और अन्य जरूरी सामान पहुंचाने के लिए किया गया था.
ये भी पढ़ें
Watch: रेलवे स्टेशन पर आवारा कुत्ते को खाना खिलाती नजर आई महिला, दिल जीत लेगा वीडियो
Watch: शावकों के पास लौटी तेंदुआ मां ने सभी को किया हैरान, दिल जीत रहा वीडियो