Trending Video: साइंस ने काफी तरक्की कर ली है, ये लगभग हर कोई जानता है. हम आए दिन नई-नई टेक्नोलॉजी भी देखते हैं, जो काफी हैरान करने वाली होती हैं. अधिकतर टेक्नोलॉजी काम को या दूसरी चीजों को आसान बनाने के लिए होती हैं. ऐसी ही एक टेक्नोलॉजी इन दिनों पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है. यह टेक्नोलॉजी जापान के वैज्ञानिकों ने तैयार की है. आइए जानते हैं आखिर क्या है ये टेक्नोल़ॉजी और क्यों हो रहे हैं इसके इतने चर्चे.


क्या है ये टेक्नोलॉजी


यह टेक्नोलॉजी और कुछ नहीं बल्कि एक रोबोट है जो बच्चे जैसा है. इसका नाम Pedia_Roid रखा गया है. इसे खास मकसद से तैयार किया गया है. इसे जापान में दंत चिकित्सा कर्मियों यानी डेंटिस्टों को प्रशिक्षित करने में मदद करने के लिए और बच्चों के महत्वपूर्ण चिकित्सा लक्षणों की नकल करने के लिए बनाया गया है.






पहले भी इलाज के लिए यूज हो चुके हैं रोबोट


बता दें कि मेडिकल फील्ड में इलाज के लिए रोबोट का इस्तेमाल कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी कई बार रोबोट का इस्तेमाल इलाज के लिए हुआ है. अगर ज्यादा पीछे न जाएं तो कोरोना काल में भी रोबोट ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. तब कई जगह अस्पतालों में रोबोट का यूज कोरोना के मरीजों तक दवाई, खाना और अन्य जरूरी सामान पहुंचाने के लिए किया गया था.


ये भी पढ़ें


Watch: रेलवे स्टेशन पर आवारा कुत्ते को खाना खिलाती नजर आई महिला, दिल जीत लेगा वीडियो


Watch: शावकों के पास लौटी तेंदुआ मां ने सभी को किया हैरान, दिल जीत रहा वीडियो