बीच सड़क पर नमाज पढ़ने लगा बच्चा, सड़क पर लग गया जाम... अब हो रही सही-गलत को लेकर बहस
Viral Video: हाल ही में एक हैरतअंगेज वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक बच्चे को सड़क पर नमाज पढ़ते देखा जा सकता है. जिसके कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है.
![बीच सड़क पर नमाज पढ़ने लगा बच्चा, सड़क पर लग गया जाम... अब हो रही सही-गलत को लेकर बहस A child praying in middle of the road caused a long jam बीच सड़क पर नमाज पढ़ने लगा बच्चा, सड़क पर लग गया जाम... अब हो रही सही-गलत को लेकर बहस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/18/44a0bc81c4912a3dff6e2d81e87971b11674028712529212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shocking Viral Video: दुनियाभर में कई जाति और धर्मों के लोग रहते हैं. जो आपस में परस्पर भाईचारे के साथ रहते हैं. वहीं कुछ देशों में धर्म के नाम पर लोग आपस में लड़ते भिड़ते देखे जाते हैं. हमारे देश में भी कई मौकों पर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. जिनमें सबसे ज्यादा मामले पब्लिक प्लेस पर नमाज अदा करने से लेकर पाठ-पूजा करने को लेकर काफी विवाद होते देखे गए हैं.
बीते समय में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बने लूलू मॉल में भी नमाज पढ़ने और फिर हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर लंबे समय तक विवाद चला था. इसी बीच अब मुस्लिम बाहुल्य देश पाकिस्तान से भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. फिलहाल सोशल मीडिया पर अब इस तरह से पब्लिक प्लेस पर नमाज पढ़ने को लेकर बहस छिड़ गई है.
How does one country produce so many rectums? How does Pakistan do it?
— Tarek Fatah (@TarekFatah) January 17, 2023
pic.twitter.com/BWyRJwGpMY
दरअसल वायरल हो रही इस वीडियो पाकिस्तान मूल के कनाडाई लेखक और पत्रकार तारिक फतह ने ट्विटर पर शेयर कर इस तरह से नमाज पढ़ने पर कड़ा विरोध जताया है. वीडियो में एक छोटे से बच्चे को बीच सड़क पर नमाज पढ़ते देखा जा सकता है. जिसके कारण सड़क पर जाम लग जाता है. वहीं इस दौरान एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी जब बच्चे को इस तरह नमाज करने से मना करता है तो वह जबरदस्ती नमाज शुरू कर देता है.
یہ عبادت نہیں حرامزدگی ہے ۔۔۔ pic.twitter.com/B7nH4vyvLO
— A N B (@ANabiBaloch) January 16, 2023
फिलहाल वीडियो में लोगों को वाहन के अंदर इंतजार करते और फिर बच्चे के पीछे से वाहन निकालते देखा जा रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर अब इस मुद्दे के सही या गलत होने को लेकर बहस छिड़ गई है कि बच्चा जिस तरह से ट्रैफिक को परेशान करते और रोकते हुए नमाज कर रहा है. जहां कई यूजर्स ने बच्चे की सराहना की है. वहीं यातायात को इस तरह से बाधित करने पर लोगों ने आलोचना भी की है.
यह भी पढ़ेंः Video: युवती ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर गाया रैप सॉन्ग,
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)