Video: पहाड़ पर एवलांच के बाद दिखा हैरतअंगेज नजारा, चंद सेकंड में आया बर्फ का सैलाब
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख यूजर्स के माथे पर पसीना आ गया है. वीडियो में एक पर्वतारोही अपने कैमरे में पहाड़ पर हुए एवलांच को कैद करते देखा जा रहा है.

Avalanche Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर हादसों के कई वीडियो सामने आते रहते हैं. जिन्हें देख यूजर्स दंग रह जाते हैं. हाल ही में कुछ ऐसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिले हैं. जिसे देखने के बाद यूजर्स को अपनी ही आंखों पर यकीन नहीं हो पाता है. बर्फीले पहाड़ों में होने वाले एवलांच भी काफी खतरनाक होते हैं. जिसमें फंसने पर किसी भी शख्स की जान जा सकती है.
हाल ही में एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है. जिसमें एक एवलांच को देखा जा सकता है. एवलान्च बर्फिले पहाड़ों पर बर्फ की परत फिसलने के कारण आता है. जिस दौरान बर्फ का बड़ा हिस्सा सैलाब की तरह बहते नजर आता है. जो अपने रास्ते में आने वाली हर चीज को जमा देता है.
View this post on Instagram
पहाड़ पर आया एवलांच
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. जिसे इंस्टाग्राम पर पंकज रावत ने शेयर किया है. इस वीडियो में पहाड़ की चोटी पर एक धमाके की आवाज के साथ बर्फ के बड़े हिस्से को तेजी से नीचे आते देखा जा रहा है. जिसे पहाड़ों पर ट्रैकिंग के लिए गया एक पर्वतारोही अपने कैमरे में कैद कर लेता है.
यूजर्स रह गए दंग
वीडियो में तेजी से नीचे आ रही बर्फ कुछ ही सेकंड में एक बड़े रास्ते को पार करते हुए शख्स तक पहुंच जाती है. इसके बाद शख्स तेजी से आगे बढ़ते हुए एक पत्थर की चट्टान के पीछे छुप कर खुद को बचाने की कोशिश करता है. जिसके बाद भारी मात्रा में बर्फ शख्स के ऊपर गिरते देखी जा रही है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी को हैरत में डाल रहा है. वहीं खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 1.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 57 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: कांच की तरह चमक रही नदी के साफ पानी आप भी रह जाएंगे हैरान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

