(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भुवनेश्वर के एक जोड़े ने अपनी शादी के दिन पेश की मिसाल, 500 बेजुबान जानवरों को दी दावत
ओडिशा के भुवनेश्वर में एक जोड़े ने अपनी शादी में एक मिसाल कायम कर दी है. Eureka Apta और उनकी पत्नी Joana ने अपनी शादी के अवसर पर दोस्तों और रिश्तेदारों को दावत देने की बजाय 500 बेजुबान जानवरों को खाना खिलाया. इस जोड़े के इस नेक कार्य ने लोगों का दिल जीत लिया है.
अक्सर शादियों पर पैसा पानी की तरह बहाया जाता है. फिर डेकोरेशन की बात हो या खाने पीने की व्यवस्था की बात हो-कहीं भी कोई गुंजाइश नहीं रखी जाती है. लेकिन हां,शादियों के दौरान एक चीज खासतौर पर देखऩे को मिलती है और वो है खाने की बर्बादी. दरअसल शादियों में घराती-बरातियों के लिए इतने पकवान बनवाए जाते हैं कि उनमे से ज्यादातर खाना बर्बाद ही जाता है. लेकिन ओडिशा के भुवनेश्वर में एक जोड़े ने अपनी शादी में एक मिसाल कायम कर दी है. उन्होने जिस अंदाज में शादी की है उसकी न केवल तारीफ हो रही है बल्कि शादियों को लेकर लोगों की सोच को भी बदल रही है.
बेजुबानों को दी शादी की 'दावत'
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा के भुवनेश्वर के Eureka Apta और उनकी पत्नी Joana ने अपनी शादी के अवसर पर दोस्तों और रिश्तेदारों को दावत देने की बजाय 500 बेजुबान जानवरों को खाना खिलाया. इस जोड़े के नेक कार्य ने लोगों का दिल जीत लिया है.
तीन साल पहले किया था फैसला
इस बारे में इस जोड़े का कहना है कि तीन साल पहले ही उन्होने ऐसा करने के लिए एक दूसरे से वादा किया था. बता दें कि Eureka Apta एक इंडिपेंडेंट फिल्ममेकर हैं वहीं उनकी पत्नी Joana एक दंतचिकित्सक हैं. इस जोड़े ने एनिमल वेयफेयर एनजीओ Ekmara की मदद से जानवरों के लिए खाने की व्यवस्था की और उनकी बेहतरी के लिए कुछ धनराशि का दान भी किया.
ये थी वजह
शादी से दो दिन पहले ही ये जोड़ा एक एनिमल शेल्टर होम गए थे. यहां इन्होने जानवरों के लिए दवाईयां और भोजन का दान किया था. वहीं जब 25 सितंबर को वे सात फेरे ले रहे थे तो उस दिन उन्होने शहर भर के स्ट्रीट डॉग्स और बाकी जानवरों को दावत दी. वहीं बताया जा रहा है दूल्हा-दुल्हन के इस नेक कार्य के पीछे वजह उनकी मां थीं, जिनकी कुछ समय पहले ही कैंसर के कारण मौत हो गई थी. ऐसे में अपनी शादी के खास मौके पर बेटे ने मां को श्रद्धांजलि देते हुए बेहद खूबसूरत काम किया. जिसकी हर कोई सराहना कर रहा है. इस जोड़े ने बेहद ही सादगी के साथ शादी भी की है.
आगे भी करते रहेंगे ऐसा ही काम
रिपोर्ट की माने तो इस जोड़े ने साल के शुरुआत में एक डॉग की जिंदगी भी बचाई थी. वो डॉग एक दुर्घटना में घायल हो गया था। इस डॉग के लिए शेल्टर होम को तलाशने के दौरान ही उन्हें Ekmara एनजीओ के बारे में पता चला था। यहां बेजुबान जानवरों की हालत देखकर उन्हे इस कदर धक्का पहुंचा कि उन्होने उसी समय जानवरों के लिए चैरिटी करने का निर्णय कर लिया था, जिसके बाद उन्होने अपने फैसले को हकीकत में तब्दील करते हुए अपनी जिंदगी के बेहद खास दिन को चुना. इस जोड़े ने अपने इस नेक कार्य को आगे भी करते रहने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें