देशभर में नए कृषि कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है. किसान अपने हित की लड़ाई लड़ रहे हैं जबकि सरकार भी अपना निर्णय वापस लेने को तैयार नहीं है. ऐसे में एक दिलचस्प मामला निकलकर सामने आया है जो वाकई में सराहनीय है. दरअसल, ये मामले पंजाब का है जहां एक परिवार ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से अपील की है कि वे शादी में उपहार ना देकर दिल्ली और उसके आसपास प्रदर्शन कर रहे किसानों के हित में फंड जमा करें.


ये मामला चंडीगढ़ से करीब 250 किलोमीटर दूर पंजाब के मुक्तसर की है जहां परिवार के सदस्यों ने मेहमानों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा पैसा डोनेट करें ताकि किसानों का भला हो सके. उन्होंने आयोजन स्थल पर एक दान बॉक्स भी रखा. इसके बाद उन्होंने डांस फ्लोर पर जाकर मेहमानों से पैसा डोनेट करने की अपील की.


किसानों और केंद्र के बीच बातचीत जारी


बात दें कि प्रदर्शन कर रहे किसानों और केंद्र के सरकार के बीच अब तक कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन अब तक प्रोटेस्ट ख़त्म नहीं हुआ है. किसानों का कहना है कि जब तक नए कानून को वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक वे अपना संघर्ष जारी रखेंगे.


सरकार की ओर से भेजा गया लिखित प्रस्ताव


जानकारी के अनुसार, सरकार की ओर से आंदोलन कर रहे किसानों को लिखित प्रस्ताव भेज दिया गया है. किसानों ने सरकार के छठे दौर की बैठक से पहले लिखित प्रस्ताव की मांग की थी. सरकार की ओर से प्रस्ताव आने के बाद अब सिंघु बॉर्डर पर किसान नेताओं की बैठक होगी. इस बैठक के बाद आगे की रणनीति का एलान किया जाएगा.


ये भी पढ़ें 


कोरोना वैक्सीन से जुड़ी बड़ी खबर, सीरम ने देश में 'कोविशील्ड' के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मांगी मंजूरी


अब WhatsApp पर ही तुरंत जानें ट्रेन का PNR स्टेट्स, ये है पूरा प्रोसेस