इमारत में लगी भीषण आग तो जान पर खेल कर युवकों ने बचाई बुजुर्ग की जान, वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तीन युवक एक बुजुर्ग को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते दिख रहे हैं. जिसे देख हर कोई हैरान दिख रहा है.
![इमारत में लगी भीषण आग तो जान पर खेल कर युवकों ने बचाई बुजुर्ग की जान, वायरल हो रहा वीडियो A fierce fire broke out in the building youths saved the life of the elderly इमारत में लगी भीषण आग तो जान पर खेल कर युवकों ने बचाई बुजुर्ग की जान, वायरल हो रहा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/25/46838973d9c266b80ab0d7c55425d73a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोशल मीडिया पर समय-समय पर कई वीडियो को वायरल होते देखा जाता रहा है. इसमें कई वीडियो काफी मनोरंजक तो वहीं कई वीडियो काफी डरावने और भयानक होने के साथ ही इंसानियत की सीख देने वाले भी होते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते देखा जा रहा है. जिसमें एक इमारत में आग लगने के बाद उसमें फंसे हुए बुजुर्ग को बचाने के लिए 3 युवकों को अपनी जान जोखिम में डालते देखा जा रहा है, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी हैरान रह गए हैं.
सोशल मीडिया पर सामने आया यह वीडियो IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लगने के कारण एक बुजुर्ग शख्स उसमें फंस जाता है. आग कमरे के आगे की ओर लगे होने के कारण बुजुर्ग दरवाजे से बाहर नहीं निकल पाता इसलिए वह घर के बने बालकनी में आ जाता है, जिसके बाद आग और भी बढ़ जाती है और बालकनी तक भी पहुंच जाती है. जिसके बाद उस बुजुर्ग के बचने की उम्मीद काफी कम हो जाती है.
झुलसती इमारत में फंसे बुज़ुर्ग को बचाने के लिए युवक ने अपनी जान की परवाह नहीं की.#मानवता को आज भीऐसे नेकदिल, साहसी लोगों को सख्त आवश्यकता है.#HelpChain #HumanityWithHeart#KindnessMatters pic.twitter.com/zbNJ0hNsfH
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) February 25, 2022
इसी दौरान एक युवक तेजी से दौड़ कर सामने आता है और अपनी जान को जोखिम में डाल दूसरी ओर की बालकनी से लटक कर बुजुर्ग को अपना हाथ बढ़ाता है, वहीं देखा जा सकता है कि बुजुर्ग अपना हाथ भी नहीं हिला पा रहा है तो वह युवक कुछ सोचे बिना ही उसके फ्लैट की बालकनी में कुद जाता है. इसी दौरान दो और युवक तेजी से उस मंजिल के फ्लैट की बालकनी पर चढ़ जाते हैं.
इसके बाद यूजर्स ने जो वीडियो में देखा उसे देख हर कोई हैरान हो गया है, वीडियो में देखा जा सकता है कि तीनों युवक उस बुजुर्ग शख्स का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लेते हैं. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. वहीं हर कोई इसे इंसानियत की मिसाल पर देख रहा है. फिलहाल यह वीडियो फ्रांस में हुई एक घटना का है जो की कुछ समय पुराना है. दीपांशु काबरा ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि मानवता को अभी भी ऐसे बहादुर और दयालु लोगों की जरूरत है.
इसे भी पढ़ेंः
बंदे ने लगाया गजब का जुगाड़, Mahindra Tractor को बना डाला Mahindra Thar
प्लास्टिक की मटकी में फंसा कुत्ते का सिर, कुछ नहीं दिखा तो सड़क पर आया कुत्ता, ऐसे बची जान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)