Video: अपनी गली में तो कुत्ते भी शेर हैं, देखें घर के अंदर से भौंकने पर क्या हुआ डॉगी का हाल
Viral Video: एक फनी वीडियो में एक पालतू कुत्ते को गली में धूम रहे कुत्तों पर भौंकते देखा गया है. जिसे देख उसका मालिक उसे गेट से बाहर कर देता है. जिसके बाद वह डर के मारे घर में घुस जाता है.
Dog Viral Video: हम सभी अपने आस-पास रहने वाले कुत्तों (Dog) और गली या मोहल्ले में रहने वाले कुत्तों को अक्सर आपस में लड़ते देखते ही रहते हैं. वहीं बीते समय में ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें दीवार या फिर किसी चीज की आड़ लेकर कुत्ते एक-दूसरे पर भौंकते तो हैं लेकिन उस आड़ के हटते ही वह शांत हो जाते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स को काफी गुदगुदाते नजर आते हैं.
हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें एक छोटे से कुत्ते को अपनी गली के कुत्तों का जानी दुश्मन बनते देखा जा रहा है. इस दौरान उसे गली में टहल रहे कुत्तों पर गुर्राते और उन पर रौब जमाते देखा जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह सिर्फ अकेला है और गली में एक साथ कई कुत्ते टहल रहे हैं.
View this post on Instagram
गली के कुत्तों पर भौंकता दिखा पालतू कुत्ता
वीडियो में देखा जा रहा है कि गली में टहल रहे कुत्तों को देख गुस्से से लाल हुआ कुत्ता घर के दरवाजे पर आकर जोर से भौंकता है और सभी को वहां से हटने के लिए गुर्राने लगता है. उसके ऐसा करते ही उसका मालिक एक लात मारकर उसे घर के गेट से बाहर कर देता है. ऐसा होते ही और घर के बाहर जाते ही कुत्ते हवा निकल जाती है और वह उल्टे पैर घर के अंदर आ जाता है.
वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रही इस वीडियो को देख यूजर्स का हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. वहीं इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा चुका है. जहां पर इस वीडियो को लाखों की तादाद में यूजर्स ने देख लिया है. यूजर्स बड़ी संख्या में इस वीडियो पर अपने फनी रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. इसे देख एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि 'अपने घर में कुत्ता भी शेर होता है.'
इसे भी पढ़ेंः
Video: जंगल में सांप और सियार का आमना-सामना, जानें फिर क्या हुआ
Video: धरती फाड़ कर निकलता दिखा शख्स, असल में हुआ ये; देखें वीडियो