Watch: सड़क पर अचानक आ गया भूत, शख्स ने सिखाया ऐसा सबक, देखें ये मजेदार वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लोग रात के समय सूनसान सड़क पर चुपचाप जा रहे होते हैं. सड़क के किनारे घना जंगल है और स्ट्रीट लाइट जल रही है.
वैसे तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट की भरमार है. हर रोज लाखों की संख्या में अलग-अलग तरह के इंटरेस्टिंग वीडियोज देखने को मिलते हैं. पर इनमें से कुछ वीडियोज इतने मजेदार होते हैं कि आप इन्हें कई बार देखते हैं. ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
अचानक सड़क पर आ गया भूत
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लोग रात के समय सूनसान सड़क पर चुपचाप जा रहे होते हैं. सड़क के किनारे घना जंगल है और स्ट्रीट लाइट जल रही है. तभी जंगल के भीतर से सड़क पर अचानक ऊपर से नीचे तक सफेद भूत जैसा कोई कूद कर आ जाता है. सड़क पर जा रहे दोनों शख्स इस तरह रात को सफेद कपड़ों में किसी को देखकर डर जाते हैं.
View this post on Instagram
एक शख्स ने सिखाई भूत को सबक
इन दोनों में से एक शख्स तो डर कर वहां से फौरन भाग जाता है पर दूसरा शख्स जो करता है उसके बाद भूत को भी अच्छी सबक मिल गई. दरअसल, पहले तो दूसरा शख्स भी डरता है पर फिर बिना समय गंवाए वह भूत के सीने पर जोर की एक किक मारता है, जिससे भूत वापस जंगल के अंधेरे में गायब हो जाता है. इसके बाद दूसरा शख्स भी वहां आ जाता है और दोनों मिलकर डांस करते हुए भूत को चिढ़ाने लगते हैं.
आपको बता दें कि यह प्रैंक का वीडियो है, जिसमें कोई शख्स उपर से नीचे तक सफेद कपड़े पहन कर भूत की तरह बना हुआ है और सड़क पर अचानक आ कर वहां से गुजर रहे दो लोगों को डराने की कोशिश करता है. हालांकि, भूत जैसे बने शख्स के साथ जो हुआ उसके बाद वह ऐसा प्रैंक शायद ही दोबारा किसी के साथ करे.
यह वीडियो इतना मजेदार है कि इसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. लोग इसे जमकर देख रहे हैं और इसे शेयर भी कर रहे हैं. इस वीडियो को memes.bks नाम के पेज पर भी शेयर किया गया .
यह भी पढ़ें:
Watch: भयानक सांप पर हमला करना पक्षी को पड़ा भारी, मुश्किल से बची जान
Watch: बेसमेंट में नजर आए लाखों की तादाद में बिच्छू, देखकर दहल जाएगा दिल