Snake Rescue Viral News: दुनियाभर में सांपों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं. जिनमें जहरीले सांपों के काटने से रोजाना किसी ना किसी मौत हो जाती है. ऐसे में हर कोई सांप से सामना होने पर अपनी जिंदगी को बचाने के लिए सांपों को मार डालता है. वहीं कुछ मौकों पर ही सांपों का रेस्क्यू कर उन्हें जंगलों में छोड़ा जाता है. फिलहाल इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो देखे गए, जिनमें सांपों को बाइक से लेकर स्कूटी के अंदर छुपे हुए पाया गया.
फिलहाल इन दिनों कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसमें बताया गया है कि ब्रिटेन के शख्स ने अपनी कार में एक सांप को छुपा हुआ देखा. जिसके बाद उसका रेस्क्यू किया गया. फिलहाल कार से लेकर बाइक जैसे वाहनों में सांपों को आसानी से छुपने की जगह मिल जाती है. यहीं कारण है कि वह खुद को इंसानों से बचाने के लिए इनमें छुपते नजर आते हैं. फिलहाल ब्रिटेन में कार के अंदर मिले सांप की खबर पाकर सोशल मीडिया पर हर कोई दंग रह गया है.
सांप का रेस्क्यू
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला ब्रिटेन के Burton on Trent Town का है. जहां एक शख्स को उनकी कार के डैशबोर्ड पर एक खतरनाक सांप नजर आया. जिसके बाद उन्होंने रेस्क्यू टीम को इसकी जानकारी दी और टीम के आने पर सांप का रेस्क्यू किया गया. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए सांप का रेस्क्यू करने में सफलता पाई. सांप काफी फुर्तीले होते हैं, ऐसे में उन्हें किसी छुपी हुई जगह से बाहर निकाल पाना बेहद मुश्किल होता है.
यूजर्स ने की सराहना
सांप के रेस्क्यू की इन तस्वीरों को फेसबुक पर लिन्जॉय वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी एंड रेस्क्यू की ओर से शेयर किया है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सांप का रेस्क्यू करने के दौरान कार के इंटीरियर का काफी नुकसान पहुंचा. फिलहाल तस्वीरों को देख यूजर्स इसे काफी खतरनाक और दिल दहला देने वाला रेस्क्यू बता रहे हैं. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. वहीं ज्यादातर यूजर्स ने सांप का रेस्क्यू कर रही टीम की सराहना की है और उन्हें दयालु बताया है.
यह भी पढ़ेंः दूल्हा और दुल्हन ने किया भोजपुरी सॉन्ग पर धमाकेदार डांस, देखते रह गए रिश्तेदार