Funny Video: सोशल मीडिया पर डांस के एक से बढ़कर एक बेहतरीन वीडियो देखने को मिल जाते हैं. कोई भी कहीं डांस कर रहा होता है उसका वीडियो इंटरनेट पर बनाकर डाल देता है. लेकिन कभी कबार इसमें लोगों से गलती भी हो जाती है. वह कुछ और दिखाना चाहते हैं. लेकिन हो कुछ और ही दिख जाता है. और ऐसा ही हुआ है वायरल हो रहे इस वीडियो में इस लड़की के साथ. सोशल मीडिया पर उसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
डांस करते हुए समंदर में गिरी लड़की
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की समुद्र में झूले पर नाचती हुई दिखाई दे रही है. समुद्र के काफी अंदर बने झूले पर लड़की अपनी अदाओं का जलवा बिखेर रही है. वायरल हो रहा है यह वीडियो मालदीव का बताया जा रहा है. ब्लू और व्हाइट कपड़ों में लड़की बेहद सुंदर लग रही है. लोग बड़े ही ध्यान से लड़की की डांस को देखते हैं. लड़की स्टेप्स चेंज करती है. इतने में ही वह फिसल कर समुद्र में गिर जाती है. लोग यह देखकर काफी हैरान हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.
>
लोग लड़की की कर रहे हैं तारीफ
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @yourtravelgenie.in नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 75 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. लड़की के वायरल वीडियो पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' वह कुछ अलग करने के लिए एक्स्ट्रा एफर्ट लगा रही है तुमको और ताकत मिले.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'सेल्फ मेड हीरोइन.' एक अन्य यूजरनेम कमेंट करते हुए लिखा है ' गिरने का तरीका थोड़ा कैजुअल है.' और भी लोगों ने तरह-तरह की कमेंट इस वीडियो पर किए हैं.
यह भी पढ़ें: Ghost Video: पार्क में दिखा भूत तो लोगों में फैली दहशत, पुलिसवाले भी देख के हुए हैरान, वीडियो हो रहा है वायरल