Trending News In Hindi: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ऐसे वीडियो तेजी से वायरल होते देखे गए हैं, जिन्हें देख किसी का भी दिल पिघल जाता है. सोशल मीडिया यूजर्स ज्यादातर मनोरंजक और रोचक वीडियो को देखना पसंद करते हैं. वहीं दिल पिघला देने वाले मार्मिक वीडियो भी लोगों के बीच इंसानियत को जिंदा रखने का काम करते देखे गए हैं, ऐसे में यूजर्स इन वीडियो को तेजी से अपनों के बीच शेयर करते दिखाई देते हैं.
हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसे बयान करने के लिए शब्द कम पड़ते दिख रहे हैं. वहीं वीडियो ने सभी के दिल में जगह बना ली है. वायरल हो रहे वीडियो में एक गरीब शख्स को कपड़े की दुकान पर अपने लिए जींस पसंद करते देखा जा सकता है. जहां एक ओर कुछ लोग गरीब होने के कारण लोगों को अपनी दुकान के पास खड़ा तक नहीं होने देते हैं, ऐसे में दुकानदार शांति के साथ उस गरीब शख्स को अपनी दुकान पर कपड़े दिखाते दिख रहा है.
वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि गरीब शख्स को दुकान पर एक जींस पसंद आ जाती है, जिसे खरीदने के लिए शायद उसके पास पैसे कम थे, जिस पर उसके पास जितने भी पैसे थे वह उसे दुकानदार के टेबल पर रख देता है. वहीं गरीब शख्स को पहले से ही मुफ्त में कपड़ा देने का मन बना चुका दुकानदार उस शख्स से पैसे वापस उठाने की बात कहता दिख रहा है.
इस पर गरीब शख्स पैसे को उठाने से मना करते हुए अपने दोनों हाथों को जोड़ कर दुकानदार का अभिनंदन करता दिख रहा है. जिसे देख हर किसी का दिल पिघल गया है. वहीं वीडियो में गरीब शख्स के चेहरे पर दिख रहे एक्सप्रेशन सभी का दिल जीत रहे हैं. हर कोई इस वीडियो को इंसानियत की नई मिसाल के तौर पर देख रहा है. वहीं कई यूजर्स दुकानदार की सराहना करते दिख रहे हैं.
Trending: कड़कड़ाती ठंड में BSF के जवान का जोश कर देगा हैरान, मात्र 40 सेकेंड में लगाए इतने पुश अप्स