डरेंगे नहीं तो हारेंगे नहीं! इस नन्हे से जीव ने साबित किया शरीर छोटा भले हो जिगरा बड़ा होना चाहिए
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक गूज का हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है. इसमें वह घास के बड़े से मैदान में गायों के झुंड से टक्कर लेती दिखाई दे रही है.
![डरेंगे नहीं तो हारेंगे नहीं! इस नन्हे से जीव ने साबित किया शरीर छोटा भले हो जिगरा बड़ा होना चाहिए A goose was seen competing with a herd of cows in a large field of grass. डरेंगे नहीं तो हारेंगे नहीं! इस नन्हे से जीव ने साबित किया शरीर छोटा भले हो जिगरा बड़ा होना चाहिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/10/a05bbe95ea7d4a8ad8dc0c17393abc3b1668062746637212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: हिंदी भाषा के महारथी कवि सोहन लाल द्विवेदी (Sohan Lal Dwivedi) की चुनिंदा कविताओं में से एक 'लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती' हम सभी ने बचपन में सुनी ही होगी. फिलहाल इससे जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसे देख यूजर्स दंग रह गए हैं.
वायरल हो रही इस क्लिप में घास के बड़े से मैदान के बीच एक नन्हें से गूज को देखा जा रहा है. जो की उड़ाने के दौरान थकने के बाद आराम करने के लिए मैदान पर उतर जाता है. इसके बाद वहां एक खतरनाक खेल शूरू हो जाता है. इस दौरान मैदान में चर रही गायों का झुंड गूज को घेर लेता है और वहां से हटने के लिए डराने लगता है और उस पर हमला करता है.
Cows trying to scare Canada goose pic.twitter.com/zHxqHk87MA
— 𝐓𝐡𝐞 𝐅𝐚𝐛𝐮𝐥𝐨𝐮𝐬 𝐖𝐞𝐢𝐫𝐝 𝐓𝐫𝐨𝐭𝐭𝐞𝐫s (@FabulousWeird) December 3, 2017
गूज ने दिखाई गजब की हिम्मत
वीडियो में गूज की लाजवाब हिम्मत को देख यूजर्स का मुंह खुला का खुला रह गया है. वीडियो में गूज को डटकर गायों का सामना करते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स के पसीने छूट गए हैं. वीडियो में कुछ गाय तो गूज को मैदान जंग की दावत देते हुए ललकार रही हैं. वहीं गूज अपने पंखों को फैला कर उनकी ललकार को स्वीकार करते हुए डटकर सामना कर रहा है.
गायों को टक्कर दे रही गूंज
फिलहाल वीडियो में गूज की हिम्मत देख यह साबित हो जा रहा है कि शरीर छोटा होने से कुछ भी नहीं होता है. लड़ने के लिए शरीर नहीं बल्कि जिगर होना चाहिए. वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींच रहा है. जिसे देख यूजर्स कमेंट करते हुए गूज को कमाल का महारथी बता रहे हैं. वहीं खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
यह भी पढ़ेंः
Video: पालतू डॉगी के लिए साइकिल पर बनाया खास प्लेटफॉर्म, मस्ती करते नजर आया कुत्ता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)