कहते हैं बुजुर्ग लोगों के घर में होने से आपका घर जन्नत से कम नहीं होता. सोशल मीडिया पर बहुत से वीडियो आपने ऐसे देखे होंगे, जिनमें लोग अपने बच्चों का बर्थडे सेलिब्रेट करते दिखाई देते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक पोता अपने दादा का बर्थडे मनाता नजर आ रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बुजुर्ग आदमी एक रेस्टोरेंट में बैठा हुआ है. तभी वहां मौजूद लोग बर्थडे सेलिब्रेशन का गाना गाने लग जाते हैं.बुजुर्ग को लगता है कि किसी का बर्थडे सेलिब्रेट हो रहा है और वो भी ताली बजाने लग जाते हैं. तभी एक शख्स वहां केक लेकर आता है,और उस बुजुर्ग आदमी को बताता है कि यह सब कुछ आपके लिए ही हो रहा है. इसके बाद वो बुजुर्ग इमोशनल हो जाते हैं.अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


देखें वीडियो






देखें लोगो ने क्या कहा


वीडियो को Goodnews movment नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा गया...ओह, वह किसी और के लिए ताली बजाने के लिए तैयार था - यह नहीं जानते हुए कि यह उसके लिए था। उनकी प्रतिक्रिया जन्मदिन मुबारक हो! वीडियो को अब तक 1.4 मिलियन से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है.तो वहीं इसे करीब 97 हजार लोगों ने लाइक किया है. यूजर्स इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा ध्यान दें कि वह कैसे सबकी आँखों में देखता है और उन्हें धन्यवाद देता है,गरिमामय एवं उत्तम दर्जे का. एक और यूजर ने लिखा...प्यारा है, लेकिन यह गाना इन सबके बीच क्यों बज रहा है? यह बिल्कुल अरुचिकर है.


यह भी पढ़ें: lion Video: रात के समय आउटिंग करते वक्त बाइक सवार के सामने आया बब्बर शेर, देखकर गले में आ गई जान