Trending: बारिश के मौसम में अक्सर छतरी (Umbrella) की जरूरत पड़ती है. बारिश में सड़कों पर लोगों को छतरी लिए आते जाते देखा जा सकता है. कभी-कभी एक छाते को दो लोग शेयर करते हुए भी दिख जाते हैं. बच्चों के बीच छतरी का बहुत क्रेज होता है. बच्चे घर में भी होते हैं तो बारिश होने पर छाता लेकर टहलने की जिद करने लगते हैं.
इंटरनेट में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बच्चों के एक समूह को एक ही छतरी में समाने की कोशिश करते देखा गया है. बूंद बांदी के बीच स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चे एक ही छाता को शेयर करते हुए बहुत क्यूट नजर आते हैं.
इस छोटी क्लिप में लगभग छह बच्चों को एक ही छतरी के नीचे चलते हुए दिखाया गया है. इनमें से तीन स्कूल यूनिफॉर्म पहने नजर आ रहे हैं, वहीं एक छोटा लड़का स्लेट पकड़े नजर आ रहा है. बच्चों का ये समूह छाता लेकर सटकर सटकर चलता है ताकि बूंदा बांदी से बचा जा सके.
वीडियो देखें:
बचपन की याद
ट्विटर पर इस स्वीट सी क्लिप को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर साझा किया है. इस क्लिप को पोस्ट करते समय एक छोटा कैप्शन भी दिया गया है - "दोस्त". बच्चों को सड़क पर इस तरह से घूमते हुए देख इंटरनेट के सभीं यूजर्स अपने बचपन में खो जाते हैं.
बच्चों का वीडियो हुआ वायरल
ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद बच्चों की इस क्लिप को 59.1k यूजर्स ने पसंद (like) किया है. वीडियो को अब तक 12 लाख से ज्यादा यूजर्स देख चुके (1.2 million views) हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: ऑर्डर डिलीवर करने घोड़े पर निकला Swiggy डिलीवरी बॉय, वीडियो वायरल
Viral: प्रयागराज में एक दिन का ADG बना 12 साल का बच्चा, जानिए क्या है वजह