Watch: अपने केयरटेकर से मिलने पर भावुक हुआ हाथियों का दल, बाहें फैलाकर किया स्वागत
Trending News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल में हाथियों के एक झुंड को एक शख्स के पास दौड़ कर आते देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि शख्स हाथियों का केयर टेकर है जो 14 महीने बाद उनसे मिला था.
Trending News: आमतौर पर जंगली हाथियों के झुंड को आपनी ओर आता देख हर कोई डर जाएगा. लेकिन अगर यह झुंड आपका पुराना दोस्त हो तो इसके किस्से हर ओर फैलते देर नहीं लगेगी. दरअसल हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स को हाथियों के बीच देखा गया है. जिसमें हाथी उस शख्स से मिलने के लिए काफी आतुर दिख रहे हैं और उसका स्वागत करते दिख रहे हैं.
दरअसल यह वीडियो थाईलैंड के एलीफेंट नेचर पार्क का बताया जा रहा है, जिसमें एक शख्स को पानी में खड़ा देखा जा सकता है. इस शख्स का नाम डेरेक थॉम्पसन बताया जा रहा है, जो कि एलीफेंट नेचर पार्क में हाथियों के झुंड का केयरटेकर हुआ करता था. फिलहाल खबरों के अनुसार यह केयरटेकर तकरीबन 14 महीने बाद अपने पुराने हाथियों के झुंड से मिलता है. जिसे देखकर सभी हाथी उसकी ओर दौड़े चले आते हैं.
Elephants reunite with their caretaker after 14 months..
— Buitengebieden (@buitengebieden_) December 23, 2021
Sound on pic.twitter.com/wSlnqyuTca
फिलहाल वीडियो को सोशल मीडिया पर कई एनिमल लवर्स का प्यार मिल रहा है. वीडियो को Buitengebieden नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने जानकारी देते हुए कैप्शन में लिखा '14 महीने बाद हाथी अपने केयरटेकर से फिर मिलते हुए'. वीडियो में हाथियों की खुशी को महसूस किया जा सकता है. वहीं उनका केयरटेकर भी उनसे गले मिल कर उनका अभिनंदन करता दिख रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: स्टेज पर दूल्हे ने दुल्हन के साथ की ऐसी हरकत, देखने वालों की छूटी हंसी !
वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से पसंद किया जा रहा है. हाथियों और उनके केयरटेकर के बीच की प्यारी सी बॉन्डिंग हर किसी का दिल पिघला रही है. यूजर्स तेजी से अपने रिएक्शन इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि जानवर अपने दोस्तों का पूरा ख्याल रखते हैं और उन्हें कभी नहीं भूलते हैं. एक अन्य यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा 'प्यार एक यूनिवर्सल इमोशन है. हमें वास्तव में सीखने की जरूरत है कि जानवरों कैसा महसूस करते हैं और सोचते हैं, उनका दर्द फील कर हम अपने घुटनों पर शर्म से झुक जाएंगे, क्योंकि हमने उनके साथ कैसा व्यवहार किया.'