Watch Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोई कॉमेडी, डांस या ड्रामा नहीं है. यह वीडियो कुछ स्टूडेंट्स के अमानवीय चेहरे को दिखाता है. दरअसल इस वीडियो में कुछ छात्र क्लासरूम में एक बुजुर्ग टीचर को प्रताड़ित करते दिखे रहे हैं. ये छात्र उस टीचर को काफी देर तक अलग-अलग तरह से परेशान करते हैं. यह वीडियो कर्नाटक के एक स्कूल का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय विधायक और कुछ अन्य अधिकारी स्कूल पहुंचे और इस घटना के बार में पूछताछ की.


कर्नाटक के दावणगेरे जिले का वीडियो


वायरल हो रहा यह वीडियो कर्नाटक के दावणगेरे जिले में पड़ने वाले चेन्नागिरी तालुक के नल्लुरु सरकारी हाई स्कूल का है. इसमें देखा जा सकता है कि हिंदी का एक बुजुर्ग टीचर क्लास ले रहा है. यह क्लास 10वीं के स्टूडेंट्स की है. क्लास के दौरान कुछ छात्र उस टीचर को तंग करना शुरू कर देते हैं. उस टीचर के सिर पर ये छात्र कूड़ेदान तक डालते हैं. इस टीचर का नाम प्रकाश है और 1 साल बाद उनकी रिटायरमेंट होनी है. स्टूडेंट्स सिर्फ डस्टबिन डालने तक ही नहीं रुकते, वह टीचर को धक्का देकर हंसते हुए भी दिख रहे हैं.






ये भी पढ़ें : Trending News: यह शख्स क्लाइंट्स से पिटाई खाकर कर रहा है लाखों रुपये की कमाई


विधायक और लोकल अधिकारी भी पहुंचे


इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय विधायक मदल विरुपक्षप्पा और कुछ अन्य अधिकारियों ने स्कूल का दौरा किया और घटना की जानकारी ली. बाद में उन छात्रों को बुलाकर टीचर से माफी मंगवाई गई.


ये भी पढ़ें : Watch: नई कार को चोरी से बचाने के लिए शख्स ने लगाया जुगाड़, वीडियो हो रहा वायरल


छात्रों का कहना, किसी के कहने पर ऐसा किया


जब उनसे ऐसा करने के पीछे का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि किसी ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था. बाद में सभी छात्रों ने पैर छूकर उस टीचर से माफी मांगी. वहीं टीचर ने भी मुस्कुरा कर सभी को माफ कर दिया.