बैसाखी के सहारे साइकिल चलाते दिखा विकलांग, Video देख नम हुई लोगों की आंखें
Viral Video: ऑनलाइन वायरल हुए वीडियो में एक विकलांग आदमी को अपनी बैसाखी के सहारे साइकिल की सवारी करते देखा गया है, जिसे देखकर लोग भावुक हो रहे हैं और साथ ही इसकी हिम्मत की तारीफ भी कर रहे हैं.
Trending Handicamp Cycling Video: जिंदगी में कई ऐसे मौके आते हैं जब सब कुछ बेहद कठिन लगने लगता है, लेकिन कभी-कभी लोग कठिन परिस्थितियों में खुद को ढ़ालकर खुद ही कठोर बन जाते हैं. ऑनलाइन वायरल हो रहे एक वीडियो (Viral Handicamp Video) में आप एक विकलांग आदमी को बैसाखी की मदद से साइकिल चलाते देखकर भावुक हो सकते हैं. ये भी संभव है कि ये वीडियो आप कई बार लूप में देखना पसंद करें.
ऑनलाइन एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें एक पैर से अपाहिज आदमी को बैसाखी की मदद से साइकिल चलाते देखा गया है. सड़क पर तेज रफ्तार से अपनी साइकिल दौड़ा रहे इस आदमी के जज्बे को देख आप सलाम करेंगे और ये वीडियो आपको अपने पेंडिंग काम को जल्द पूरा करने की भी प्रेरणा देगा. बैसाखी के सहारे साइकिल चलाते विकलांग को देख आपकी आंखें नम हो जाएंगी.
वीडियो देखिए:
पाँव बेंचकर सफ़र ख़रीदे ,सफ़र बेंचकर राहें,
— उम्दा_पंक्तियां (@umda_panktiyan) October 11, 2022
जब मैं ख़ुद को बेंच चुका तो सबकी पड़ी निगाहें.!
~ गजेंद्र प्रियांशु pic.twitter.com/PGSiubff6Z
वायरल हुई ये बेहतरीन क्लिप
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को '@umda_panktiyan' की आईडी से ट्विटर पर शेयर किया गया है. ये छोटी क्लिप आपको जीवन जीने के लिए बड़ी सीख दे सकती है, खासकर विकलांग आदमी के चेहरे पर बड़ी मुस्कान को देखकर जरूर आप अपने जीवन की सारी परेशानियों को भूलकर खुलकर मुस्कुराने लगेंगे. वीडियो में इस शख्स को अपनी बैसाखी की मदद से साइकिल की सवारी करते देखा जा सकता है. ये वीडियो यूजर्स के दिल को छू रहा है और वायरल (Viral Insipirational Video) भी तेजी से हो रहा है.
ये भी पढ़ें:
लद्दाख में Virat Kohli की नन्ही फैन, जमकर लगाती है चौके-छक्के, Video देखिए