Trending News: इन दिनों देशभर में लगातार बढ़ता तापमान हर किसी के लिए मुश्किलें बढ़ाता दिख रहा है. उत्तरी राज्यों में चलने वाले हीटवेव से आम जनजीवन त्रस्त हो गया है. जिससे बचने के लिए लोगों को अपने घरों में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है, वहीं बढ़ती गर्मी सिर्फ इंसानों ही नहीं बल्कि जानवरों के लिए भी घातक बनती जा रही है. जिससे बचने के लिए जानवर भी तरह तरह के उपाय करते नजर आ रहे हैं.


हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गर्मी से परेशान होने पर हाथियों के झुंड को खुद को ठंडा करने के लिए गंदे पानी में मस्ती करते देखा जा सकता है. फिलहाल हाथियों का भीषण गर्मी से निजात पाने का यह तरीका हर किसी को पसंद आ रहा है, जिसके कारण यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.






वायरल हो रही इस क्लिप को IFS अधिकारी प्रवीन कासवान ने शेयर किया है. जिसे कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा 'गर्मी को हराने के लिए इस तरह से एंजॉय करना चाहिए.' जिसके साथ ही अगले ट्वीट में उन्होंने बताया कि हाथियों में पसीने की ग्रंथियां नहीं होती हैं, जिसके कारण गर्मी के दिनों में खुद को ठंडा रखना काफी मुश्किल हो जाता है.


फिलहाल भीषण गर्मी पड़ने के दौरान हाथियों को पानी में नहाते देखा जाता है, जिससे की वो अपने शरीर का तापमान कंट्रोल कर पाते हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे खबर लिखे जाने तक 51 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं तीन हजार दो सौ से ज्यादा यूजर्स को यह वीडियो पसंद आया है. इसके अलावा यूजर्स लगातार इस पर अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
कुत्ते और तोते की ऐसी यारी देखकर खुश हो जाएगा आपका दिल, देखें वीडियो


गहने चुराने के लिए महिला ने अपनाया ये तरीका, CCTV में कैद हुआ मामला