Viral Pics: आस्ट्रेलिया में भीषण बाढ़ के बाद जंगल से निकला मकड़ियों और सांपों का झुंड, देखें तस्वीरें
आस्ट्रेलिया में भीषण बाढ़ से तो हालात बेहद खराब हैं हीं वहीं पानी का स्तर बढ़ने की वजह से जंगलों से जानवर भी जान बचाने के लिए इधर उधर भाग रहे हैं. बता दें कि यहां के एक बड़ी जनसंख्या वाले राज्य में बाढ़ आने की वजह से मकड़ियों और सांपों का झुंड़ जंगल से बाहर आ गया है. मकड़ियों के झुंड की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जो काफी डरावनी है.
![Viral Pics: आस्ट्रेलिया में भीषण बाढ़ के बाद जंगल से निकला मकड़ियों और सांपों का झुंड, देखें तस्वीरें A huge swarm of spiders and snakes came out of the forest after the huge floods in Australia, the pictures being viral are very scary Viral Pics: आस्ट्रेलिया में भीषण बाढ़ के बाद जंगल से निकला मकड़ियों और सांपों का झुंड, देखें तस्वीरें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/24194136/spide.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आस्ट्रेलिया में भीषण बाढ़ की वजह से कोहराम मचा हुआ है वहीं एक और समस्या ने हालात को और ज्यादा भयानक बना दिया है. दरअसल यहां के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य न्यू साउथ वेल्स में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से हर जगह मकड़ियो और सांपों के झुंड नजर आ रहे हैं. गौरतलब है पानी का स्तर बढ़ने के कारण जंगलों से सांप और मकड़ियों भी निकलकर ऊंचे स्थानो पर पहुंच गई हैं. इस वजह से हर जगह सांप और मकड़ियां ही नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें बेहद डरावनी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सैंकडों मकड़ियां इधर-उधर मंडरा रही हैं. ये तस्वीरें बेहद डरावनी लग रही हैं. सबसे ज्यादा वायरल हो रही तस्वीरों में से एक मैट लॉवेनफॉस द्वारा क्लिक की गई पिक्चर है. उन्होंने सोमवार को किन्चेला क्रीक के बढ़ते पानी से दूर मकड़ियो का एक झुंड देखा था जिसके बाद उन्होंने कैमरे में इसकी तस्वीर ले ली थी.
सांपों ने पानी से बचने के लिए नांवों पर लगा दी छलांग
लॉवेनफॉस ने तस्वीर को फेसबुक पर शेयर करते हे कैप्शन में लिखा, “ आप जो भी ब्राउन कलर में देख रहे हैं, वह सभी मकड़ियां हैं, जो बाढ़ के पानी से निकलने की कोशिश कर रही हैं.” वहीं आस्ट्रेलिया मीडिया के मुताबिक कई सांपों ने भी जान बचाने के लिए उन नांवों पर छलांग लगा दी थी, जिनसे बाढ़ में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला जा रहा है.
आस्ट्रेलिया में भारी बारिश से हालात खराब
बता दें कि आस्ट्रेलिया में हालात बेहद खराब हैं. यहां पूर्वी तट पर लगातार बारिश हो रही है. इस वजह से बाढ़ आ गई है. सैंकड़ों की संख्या में लोग बेघर हो गए हैं. वहीं राहत कार्य जारी है और हजारों लोगों को रेस्कूय किया गया है. सोमवार तक राज्य के लगभग 18 हजार लोगों को बचाया जा चुका है. वहीं आपातकालीन अधिकारियो के मुताबिक बुधवार तक बारिश जारी रहने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें
Petrol-Diesel Price: देश में पेट्रोल 18 पैसे और डीजल 17 पैसे सस्ता, जानिए आज की ताजा कीमतें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)