(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haridwar Kawad: नोटों से सजी कांवड़ लेकर दिल्ली से हरिद्वार पहुंचा युवक, जानिए कितने लगे हैं 500 के नोट
Viral Video: 500 के नोटों से कांवड़ (Kawad made of Note) को सजाकर दिल्ली (Delhi) का एक शिव भक्त हरिद्वार (Haridwar) पहुंचा है. सवा लाख रूपये से सजी इस कांवड़ को देखने के लिए लोगों का हुजूम जमा हो गया
Trending Kawad Yatra: हिंदू के अराध्य देवता शिव (God Shiva) को विशेष रूप से पूजने वाला सावन का महीना (Sawan) चल रहा है. सावन शुरू होते ही दिल्ली (Delhi), उत्तर प्रदेश सहित भारत के कई राज्यों से शिव भक्त कावड़ लेकर उत्तराखंड (Uttarakhand) पहुंच रहे हैं और यहां हरिद्वार (Haridwar) से गंगा जल भरकर वापस हो रहे हैं. इस समय हरिद्वार का नजारा अति मनमोहक होता है. यहां विभिन्न प्रकार के कांवड़ सजे हुए देखने को मिल जाते हैं. ऐसा ही एक कांवड़ लेकर दिल्ली के युवा कावड़िए भी हरिद्वार पहुंचे हैं, लेकिन इसकी खास बात ये है कि ये कांवड़ 500 के नोटों से बनी हुई है.
सोशल मीडिया पर नोटों से सजी हुई कांवड़ की चर्चा जोरों पर हैं. सोमवार 20 जुलाई की रात दिल्ली के कुछ युवा कावड़िए अपनी कांवड़ को 500 के नोटों से सजाकर हरिद्वार हर की पौड़ी पहुंचे हैं.
वीडियो देखें:
हरिद्वार में दिल्ली के भोलो ने बनाई नोटो की कावड़
— Avinash Singh Rathore (@being__shiva__) July 19, 2022
1 लाख 21 हजार रुपए के कावड़ पर लगाए नोट🙏🙏🙏🙏#haridwar #kawaryatra2022 #HarHarMahadevॐ pic.twitter.com/6zm6lBa72t
500 के कितने नोट लगे हैं इस कावड़ में?
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस कावड़ में 1 लाख 21 हजार के 500-500 के नोट लगे हुए हैं. इस हिसाब से इस अनोखे और आकर्षित कांवड़ पर 500 रूपये के 242 नोट लगे हुए हैं जिसको देखने के लिए हरिद्वार में लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसको भी इस अनोखे कावड़ के बारे में पता चला वो दूर-दूर से इसको देखने और इस कांवड़ (Kawad) के साथ में फोटो खिंचवाने चला आया.
ये भी पढ़ें:
World Record: गुरुग्राम के लड़के ने 12.90 सेकंड में रुबिक्स क्यूब हल कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड