Trending: आज के दौर की महिलाओं (Women) ने ये साबित कर दिया है कि वो किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं. दुनिया भर (all over the world) में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. देश चलाने से लेकर अंतरिक्ष में जाने तक, महिलाओं ने कई क्षेत्रों में शीर्ष पदों पर अपनी जगह बनाई है. अब ट्रक चलाते हुए एक महिला का वीडियो भी ऑनलाइन सामने आया है जो आपके दिया जो छू लेगा.


वीडियो में एक ट्रक कैमरे के फ्रेम में आता दिखाई देता है, जैसे ही कैमरे की नजर इस ट्रक की ड्राइविंग सीट तक पहुंचती है, उसमें एक महिला ड्राइवर को बैठे देखा जा सकता है. जब महिला नजर वीडियो में पड़ती है तो वो मुस्कुराने लगती है. महिला की ये मुस्कुराहट उसके आत्मबल को दर्शाती है.


वीडियो देखें:






आईएएस अधिकारी ने शेयर किया वीडियो


इस जबरदस्त वीडियो को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अवनीश शरण (IAS Avnish Sharan) ने ट्विटर पर साझा किया है और इसे एक कैप्शन भी दिया है जिसमें लिखा है कि, "ट्रक को इससे क्या मतलब कि चलाने वाला ‘पुरुष’ है या ‘महिला.’


वायरल हुई क्लिप


इस क्लिप को 3 लाख (305k views) से अधिक बार देखा जा चुका है और 16 हजार से ज्यादा इस क्लिप को लाइक्स भी मिल चुके हैं. वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने महिला की तारीफ में कॉमेंट सेक्शन को दिल और सलाम के इमोजी से भर दिया है. एक यूजर ने लिखा, "उस पर गर्व है... बेहतरीन" एक अन्य ने कहा, "वो मुस्कान..अद्भुत!" तीसरे ने लिखा, "उसका आत्मविश्वास (Self Confident) का स्तर बहुत अधिक है,सलाम." ट्रक में दिखाई दे रही नंबर प्लेट को देखकर पता चलता है कि ये वीडियो तमिलनाडु (Tamil Nadu) से है.


ये भी पढ़ें:


Uttarakhand: कार की 4141 नंबर वाली प्लेट पर लिख दिया "पापा", पुलिस ने गाना पोस्ट करके जारी की चेतावनी


Stunt Video: टैंकर के ऊपर स्टंट करना लड़के को पड़ा भारी, लेने के देने पड़ गए